Apne liye hue galat faislo par khud ko maaf kar dena chahiye.
Wo kya hai na bade bujurg kehte hai jab tak giroge nahi to uthna sikhoge kaise.
Waise hi galat ko samjhoge nahi to sahi ki pehchan karoge kaise.-
चाहत हो अगर मेरी खुशबू की तो अपनी बाहें फैलाते आना...
चाहत हो अगर गुलाब की तो मेरे होठों की मुस्कान लेते आना।
चाहत हो अगर सादगी की तो अपनी पसंद की बिंदी लेते आना..
चाहत हो अगर खनक की तो मेरे लिए पायल के साथ चूड़ियां लेते आना.....
चाहत हो अगर डूबने की तो मेरी आँखों का काजल लेते आना।
चाहत हो अगर मर्यादा की तो दुपट्टा संभालना सीख कर आना...
चाहत हो अगर लगाव की तो नर्म लहजा का चादर ओढ़े आना...
चाहत हो अगर सुकून की तो रातों की लंबी बातें लेकर आना।
चाहत हो अगर गहराई की तो खुद के नाम की मेहंदी लेकर आना ...
चाहत हो अगर प्यार की तो जन्मों का विश्वास लेते आना और अगर चाहो बांधना बंधन मे तो अपनी हाथों की लकीरो संग सिंदूर लेते आना।
-
Always ensure that you entrust your heart to the right person, for the sake of love.
Otherwise the result will be destructive. Destruction of trust, feeling, and your heart.-
The worst feeling is when you don't wanna give up on someone but you know you have to.
The hardest part isn't letting go of them, but the memories we wanted to hold onto. IT hurts, but sometimes, it's the only way to find peace. Letting go is tough, but holding onto a broken pieces hurts even more.
Choose healing over pain.-
ये वक़्त भी ढल गया,
और अब तो आँसू भी सुख गए
यादो पर अब उतने पहरे नहीं है,
पर ना जाने क्यों ये दिल अब भी परेसान है।
अब दिल पहले जैसा धड़कता नहीं,
और ये मन अब कही ठहरता नहीं ।
खुश हूँ खुद के अकेलेपन से
एक सुकून सा है इस खालीपन से,
पर ना जाने क्यों ये दिल अब भी परेसान हैl
पर ना जाने क्यों ये दिल अब भी परेसान है.....
-
सोचा ना था कि सुकून से भरी नींदओं और बड़े बड़े सपने देखने वाले रात कभी आँसू और बेचैनी मे बदल जाएंगे।
-
किसी की जिंदगी और विश्वास के साथ खेलना बिल्कुल एक कर्ज़ की तरह है जिसका ब्याज आपको सूत समेत वक़्त आने पर चुकाना होगा।
-
I am so deeply lost in my own soul ,How can I expect anyone else to understand me ?
I am a lost soul wandering through the depths of my thoughts.
-
प्यार बिल्कुल एक सफेद कपड़े सा है...
जिस भी रंग में एक बार रंग जाए , फिर दोबारा कोई भी और रंग नहीं चढ़ता ।-
प्यार बिल्कुल एक सफेद कपड़े सा है ...
जिस भी रंग में एक बार रंग जाए , फिर दोबारा कोई और रंग नहीं छड़ता ।-