Vidya Sagar Mund   (Valraj)
67 Followers · 15 Following

Penning down!...
Joined 28 September 2017


Penning down!...
Joined 28 September 2017
30 AUG 2021 AT 21:23

Foolish is as foolish does...
I suppose that doesn't go out to fools!

-


23 NOV 2021 AT 20:48

शोला हूं...
भड़कने की गुज़ारिश नहीं करता।
सच मूंह से निकल जाता है.....
कोशिश नहीं करता!
माथे के पसीने कि महक
आए न जिसे
वो ख़ून मेरे जिस्म में.....
गर्दिश नहीं करता!
हमदर्द ए एहबाब से डरता हूं मुजफ्फर
में ज़ख़्म तो रखता हूं.....
नुमाइश नहीं करता!

-


21 AUG 2021 AT 23:16

सोचता हूं.......
ये आग चिता, कफन कब्र सब दिखावा है
मर तो इंसान तभी जाता है, जब कोई याद नहीं करता!
पिघलते हुए दिल कि भी क्या ख़ूब सूरत होगी
जितनी खूबसूरत मुस्कान.....उतना ही गहरा चोट होगा!

-


20 AUG 2021 AT 23:39

बड़ी तस्सल्ली से राह देखी है मैंने उसकी
ज़माने से नींद नहीं आई.....
किसीने कहा मुझसे, कि तुम बहुत अच्छे हो
मैंने भी मुस्का कर कह दिया....
बस.....यही तो ख़राबी है!......

-


21 JUL 2021 AT 22:46

जुड़ीं जो तुमसे हैं तकदीर मेरी
किसी और किस्मत कि ख्वाहिश नहीं।
अब तमन्नाओं कि तासीर के क्या कहने
गर उड़ान भर ही ली है ज़िन्दगी की
तो सिवाए तुम्हारे मोहब्बत के झोंकों के
किन्हीं और पंखों कि सिफारिश नहीं।

-


15 JUL 2021 AT 20:37

Fools & phonies take success to their heads, & in doing so, overlook things that are obvious & true....injustice meted out is a by product, only to begin for theirselves a fall that's a landslide into oblivion!

-


29 JUN 2021 AT 14:01

ख्वाबों की उड़ान कहां मुकम्मल होती है
नींदों से फ़िराक़.....
जो मुख़्तसर करते हैं दूरी इनमें
वो हौसलों के पंखों से उदा करते हैं।.....

-


29 JUN 2021 AT 13:51

फ़र्ज़ करने से कहां मिलते हैं अरमानों के घरौंदे
मंजिलों की तासीर ही चलने से बंधी है!

-


24 JUN 2021 AT 20:22

Books! .....
None a better friend...
Nothing a better journey...
How enigmatic art thee!

-


6 MAY 2021 AT 12:48

When one answers a Question that's been hitherto unanswered, the world witnesses Genius! What if.....someone breaks through to the answer to a question that has never been asked at all?! Now that....would be something eh!

-


Fetching Vidya Sagar Mund Quotes