प्यार क्या है??
-
मैं ऐसा ही हू, मैं पहले बोलता नहीं
दरवाजे पे ताला नहीं है
पर मैं कभी खोलता नहीं
और जो खुल गया...
तो तिजोरियां लूट जायेंगी
मोहब्बत में शर्म कि दिवारें टूट जायेंगी!!-
तुझसे मोहब्बत तो नहीं है
पर तेरा जूनून बहोत है
तेरे मोहब्बत मे दर्द तो नहीं
पर सुकून बहोत है !!-
नये-नये हो तुम, मैं पुराना हू
तुम आने वाला कल हो
मैं गुजरा हुआ जमाना हू!!
तुम बिताये गये quality time
मैं एक बहाना हू!!
नये-नये हो तुम, मैं पुराना हू!!-
तुझसे मोहब्बत तो नहीं ?
पर तेरा जूनून बहोत है
तेरे मोहब्बत मे दर्द तो नहीं
पर सुकून बहोत है!!-
बेकाबू कर देगी मोहब्बत हमारी
ये देशी शराब है!!
थोड़ा करोगी तो अच्छा है
ज्यादा करोगी तो ख़राब है!!-
मोहब्बत तेरी ट्रेन, मैं उसका यात्री हू!!
तेरे जिश्म का सुकुन, तेरे आखों का रात्री हू!!-
तुझसे कुछ पलों की बातें
मेरे ज़हन मे, महिनों तक चलती हैं
सुना है, जब करती हैं तू जिक्र मेरे नाम का
तो तेरी सखियाँ जलती हैं!!
-
तेरा देखना ,तेरा सोचना
तेरा मुस्कुराना भी इशारा करता है
तेरा भी दिल कही तोड़ ना दू
इसलिये दिल तुझसे किनारा करता है!!-