Vidya Jha   (Vidu❤)
2.2k Followers · 1.8k Following

read more
Joined 6 April 2018


read more
Joined 6 April 2018
31 DEC 2024 AT 18:36

December went like
Nothing is permanent , not even your life....!!

It sometimes makes me cry over the night
Also make me understand,keep calm and conquer your fight ...!!

I have gone through the days where I din't want to talk even a single word
All I wanted to do is lock myself in a dark room and burst out loud ...!!

-


31 DEC 2024 AT 16:41

गुजरे हुए साल की हर रात
सिखाई बड़ी कमाल की बात ।।

थोड़े सी हँसी मज़ाक कोई कर भी ले
तो उससे उम्मीदों की फटाक डोर न बांध ले ।।

बेवजह के रिश्ते में रहता कौन है
तकलीफ़ थोड़े हो या बड़े पूछता कौन है ।।

दुःख में दिखे न एक भी हाथ
सुख में मिले हजारो का साथ ।।

-


26 DEC 2024 AT 20:33

तुम्हारे लिये वो हर कठिनाईयों से लड़ जाएगी
तुम उसे बेशुमार मोहब्बत और इज्ज़त देकर तो देखों !!

हर लड़की एक जैसी नहीं होती
ना हर लड़का एक जैसा होता है !!

उसकी सूरत नहीं सीरत से प्यार करके तो देखों
तुम्हें फर्श से अर्श पर पहुंचाएगी वो
तुम थोड़ा विश्वास और साथ देकर तो देखों !!

बात नहीं कलयुग की तुम साथ द्वापर युग सा निभा पाओगे क्या
सीता ढूंढने से पहले खुद को राम साबित कर पाओगे क्या !!

-


25 DEC 2024 AT 19:59

एक को किस्मत मिली
तो मोहब्बत धोखा दे गयी
मृत्यु को चुन लिया ।।
दूजे को मोहब्बत मिली
तो किस्मत धोखा दे गयी
मृत्यु ने चुन लिया ।।

-


4 NOV 2024 AT 20:30

अहमियत और सौगात भी लोग आजकल
हैसियत देख कर देते हैं ।।
क्या खूब निभाई यहां रिश्ते हर शख्स ने
अजियत के वज़ह भी ख़ुद वो बन कर
खैरियत भी क्या खूब पूछ लेते हैं ।।

-


25 OCT 2024 AT 18:13

दुःख हो चाहे सुख ऐ मेरे रहबर ,
कंधे पर सिर रख कट जाए ये जिन्दगी मेरे हमसफर .....!!
साथ सात जन्मों का सोहबत मिली तेरी ऐसी ,
यूँही बीते हर लम्हा मोहब्बत से जश्न-ए-मसर्रत मिली हो तेरी जैसे .....!!

-


24 OCT 2024 AT 15:27

अधूरेपन से लड़ते हैं
किसी से अब कुछ नहीं कहते हैं ।।

किस्मत और वक्त भले ही खराब हो सकते है
कर्म अच्छे हो तो बदनसीबी को भी खुशनसीबी में बदल सकते है ।।

जिंदगी के सफ़र में एक बार ऐसे मोड़ भी आते हैं
जहाँ लोग बेमतलब तो अपनो से रिश्ते तोड़ आते हैं ।।

भीड़ से एकांत की ओर हो जाना बेहतर लगा मुझे
सबको समझाने के बदले खुद को चुप रखना बेहतर लगा मुझे ।।


-


4 OCT 2024 AT 20:59

सुना है आपके आदेशों के बिना
एक पत्ता नहीं हिलता ,
एक पुष्प भी नहीं खिलता ,
मेरी जिंदगी की डोर आपकी हाथों में है,
सुख और शांति तो आपकी शरण में ही मिलता है
यूँ तो सबसे तानों का बौछार ही मिलता है...... !!

-


7 MAR 2024 AT 22:14

फीका ना पड़ जाए हमारा रिश्ता
कोई तो हो जो बने मेरा फरिश्ता
जो सपने देखी माँ बाबा के लिए
पूरे न कर पाई जिसे कभी
टूट कर बिखर ना जाऊँ कहीं
वो सारे सपने मेरे अश्को के साथ यही
उम्र भर जिसने मेरे हर वो ख्वाब पूरे किए
जो कभी चाहत थी मेरी
कहीं मै खुद गर्ज ना हो जाऊ
आपको वो खुशी ना दे पाऊ
क्षमा प्रार्थी हूँ मैं आपकी , आपकी उम्मीदों की
टूट कर जो बिखर गयी , हताश सी हो गयी मैं
शायद गलत राह पर चल पड़ी थी मैं
मुझे सच्चाई की राह पर चलना सिखा दे
ऐसे क्षमा कर मुझे कि फिर से उठ संघर्ष करना सीखा दे ।।

-


22 JUN 2023 AT 14:32


Then you have to enhance yourself...
There's no another way to do rather then diligent and be selfish
Ignore everything and rectify yourself
Noone is there to help you through out with your difficult situation
Everything is upto you either utilize your time or leave it for another day ...!!

-


Fetching Vidya Jha Quotes