अब हम पहले जैसे नहीं रहते।
पर जैसे अब रहते हैं,
वो पहले से अलग है।
अब कौन-सा अच्छा और कौन-सा बुरा —
इस प्रश्न में कोई उत्तर नहीं है।
बस संभावनाएं हैं,
एक भूत की,
और एक वर्तमान की।
भविष्य तो एक मृगतृष्णा है —
आज के हिसाब से कभी कुछ,
तो कभी कुछ और।
जीवन तो फिर भी चलता है।-
एक साँस में किसी की हो जाती हूँ,
उस एक तरफ़ खिंची चली जाती हूँ ।
क्या कुछ ना कर दूँ -
फ़ितूर की मारी, मरी जाती हूँ ।
बस साथ चल लो मेरे तुम,
मैं ख़ुद की परछायी हूँ।
प्यार में, मैं ख़ुद को खो जाती हूँ ।-
लिखते थे वो अपने ख़त में
की जीवन के उजियारे तुमसे हैं
जब शाम की ठंडी हवाएं
उँगलियों के बीच से गुज़रती थी
और एक दूसरे को करीब लाती थी
जब ख़त में रखे हुए पत्ते
काग़ज़ का फूल बन जाया करते थे
ये उस समय की बात है
जब प्रेम का कोई हैशटैग नहीं था
ये उस समय का प्रेम है
जो बिना सोचे समझे होता था ।
-
मेरे दरवाज़े के बाहर एक छाया उदास बैठी थी ।
मैं उसे नहीं जानती थी,
मगर जानती थी उस उदासी को ।
मैंने धीरे से दरवाज़ा खोला,
और बिना कुछ कहे उसके पास बैठ गई।
वो छाया मेरी ओर देखती रही,
जैसे बरसों से किसी को ढूंढ रही हो ।
मैंने उसके कांपते कंधों पर अपना सन्नाटा रख दिया ।
वो सिहर गई, मगर भागी नहीं।
वक़्त थम-सा गया था उस पल में,
जैसे दुनिया की सारी घड़ियाँ
हमारी चुप्पी की धुन पर टिक-टिक करना भूल गई हों।
उसने एक गहरी साँस ली,
और हम दोनों
उस साँस के भीतर कहीं खो गए।
मैं नहीं जानती
वो कहीं चली गई,
या मुझमें ही रहने लगी है।
कभी-कभी,
अंदर का कोलाहल और बाहर का शोर एक जैसा होता है ।-
ज़िंदगी की तरफ़ एक और कदम बढ़ा लेंगे
हर उलझन भी सुलझने की कड़ी होती है
उसको भी अपना लेंगे ।
-
Coming home
Childhood
Fragments of heart
Smell of old clothes
My inner refuge
Memories of bygones
A tapestry
Ghosts of yesterday
A rainbow of familiar walls
Echoes the portal
That childhood was
Love, heartbreaks, laughters
Residing in the dusted diaries
Weaving stories
That childhood was.-
In my room, two walls stand tall,
One a vibrant yellow, shining bright and bold,
The other, a softer hue, a gentle, mellow gold.
Some days, the brighter wall takes center stage,
Radiating warmth and energy, its presence hard to engage.
On others, the softer wall whispers sweet serenades,
Its calming tone a soothing balm for weary shades.
And then, there are days when both walls face off,
Their contrasting hues locked in a silent, artistic cough.
Are those days exciting, or perhaps a bit dreary?
Only the walls know, and they're not telling, it seems, quite merry.-
Pause
How beautiful it is to pause
Or is it?
A little me time
Forced to slow down
And see how life goes by
When the mind is a ferris wheel
And the heart is a scared little kid holding on tight
How does one pause?
Is it in the stillness of a quiet morning?
In the depths of a calming breath?
Or in the simplicity of a mindful step?
Perhaps pausing is not just about stopping,
but about being present in the midst of life's chaos.
-
जिसने तुझे कभी न देखा हो
वह भी तेरा आभास कर जाये
है काशी की गलियों में ऐसा भी क्या
जो हर मन महादेव कर जाये
तेरे डमरू सा निर्भीक
तेरी जटाओं सा प्रबल
हर चौराहे पर तेरा साक्षात्कार हो जाये
है काशी की गलियों में ऐसा भी क्या
जो जीवन का हर सत्य बताये
तेरे तीर पे बैठी
एक शून्य सी हो जाती हूँ
हूँ मुसाफ़िर
तेरे संग बहती चली जाती हूँ
है वो कौनसा किनारा तेरा
जो आधा आधा है
हर घाट पर तो तेरा ही गुंजन है
गंगा, तुझमें तो मेरा कण कण साधा है
चहुँओर चीत्कार करती हुई
आरती की लय में समा जाती है
है काशी की गलियों में ऐसा भी क्या
जो साथ चलती और रह भी जाती है ।।-
Looks between the wilted sheets
Of what once was her everyday memoir
Hands moist from all the leftovers
A half torn note, a distorted dandelion
A stuck in time polaroid
Echoes of the bygones
Whisper sweet nothings in her ears
Open the windows of the world behind
And take them with you
To forget is to kill
To live, is to grow.
-