She is the best thing happen to me and the worst to her
-
Life is a gift to enjoy ,not made only to fill the expectations
Time will give everything,the sun will rise again and the heart will rejoice.-
Raatein suni suni si lagne lagi
meine teri yaadon se bhar dia
Kuch Kami si khalne lagi
Kudko ko tere sanson se bhar diye-
The sea and the sky never meet but together they made the moments chearful
-
हाँ, मैं भी एक इंसान हूँ
ए ईश्वर मैं तो तेरी हीं सृष्टि हूँ
फिर दुनिया को मुझसे भेद क्यों ?
नर नारी दोनो सी शक्ति लिए जन्मी हूँ
फिर भी अपने परिचय से वंचित क्यों?
सबमे था अव्वल, सबका मैं दुलारा था
पता चला जब झोल मेरा, किया सबने पराया था ।
जिन हाथों ने मुझे बडा किया उसने ही दुत्कारा था
कोनसा एक अभिशाप है तू, ये केहके फटकारा था ।
पीडा मेरी समझा ना कोई, माँ तुने भी ना पहचाना था
छोड दिया अँधेरे मे, वहां कोई ना मेरा निज था ।
किसी अनजान ने हाथ थामा और वो अपनों से भी अपना था
मेरे जैसे और थे कई और सबको खुद पे नाज़ था ।
जब रंग भरी अँधेरे मे, तो दिखा मुझे सवेरा है
इंद्रधनुष से भी प्यारा ये रंग बडा निराला है ।
दुआओं से मेरी उनके घर मे खुशियां खिलती हैं
फिर भी क्यो मन मे रखते कोढ विचार है।
क्यो भूल जाता है समाज, मै भी इज्ज़त का हकदार हूँ
चाहे सबसे भिन्न हूँ मगर अपने अस्तित्व से गर्वित हूँ ।
लाल है मेरा खून भी, मैं भी मानवजात हूँ
छक्का, किन्नर, हिंजडा नही, हाँ मै भी एक इंसान हूँ ।-
We never find mistakes of ourselves but can troll others for the same reason...
that's what it is...
No change in attitude,, no change in behaviour ,, it's still a developing nation....-
Humesha wafa ki aas lagaye the
bewafayi sa muqadaar mil gaya
Tumhare saath ki talaash thi
tanhayi bhara manzil mil gaya-
I dreamt, I bid , I fought
But I forgot, it was just a dream
And I'm living in a real world-