किसी के सुकून को लाने निकली शमशीर , खुद की मयान खो बैठी..
कागज़ के वजन के आगे ,तरस है, हकीकत जुबान खो बैठी..
ये कठपुतलियां ज़हर की सीसी और अफीम बांटती हैं खुले आम
जनता ध्यान , सत्ता ईमान और दुनिया इंसान खो बैठी..-
No one deserves to get hurt..
I don't wanna hurt anyone..
Sor... read more
बीत जा रे रात या तो मैं गुजर जाऊं..
ऐसा हो न जाए दिन से पहले मैं मुकर जाऊं..
क्या अंधेरा उतरेगा फिर रोज़ की तरहा
या फिर मैं मुकद्दर अब अंधेरे में उतर जाऊं..-
Silent tears can't lighten the burden on the inside..
It's like music was playing , but you didn't perform..
-
Once again she tricked everyone ,the flowers of her smily face didn't show the thorns bleeding her internally..
-
Someone asked what's misfortune..
He smiles and says : I'm a postman on my way to deliver 'letter' of my lover to someone she loves.. :)-
मुझे कल ने बदला है , मैं कल फिर बदल जाऊंगा..
मैं पल भर का हूं , पल में निकल जाऊंगा..
मौज है मेरे बिगड़ने में , फिर संभल जाउंगा..
मेरी सख्ती का मज़ा भी उठा लीजिए
कुछ पलों में ही फिर से मैं पिघल जाउंगा..-
स्वेदजल हो अश्रुजल और रक्त के छींटे भी कम न होंगे त्याग में..
श्रम की बूंदें कम न होंगी , माधुर्य कम न होगा ज्ञान के पराग में..
पराजय हो न सकेगी , कर्मठ बनेंगे , पर फल रहेगा भाग में..
जंग जिस्म से और हदों की , पर है तो आखिर कब्र का या आग में..-
जब कोशिशें ही नही तो शिकायतें क्यों..
मतलब ही न रहा तो ये हिदायतें क्यों..-