Vibhuti Sharma   (विभुति)
82 Followers · 4 Following

हरे कृष्ण
Joined 15 May 2018


हरे कृष्ण
Joined 15 May 2018
21 JUL AT 23:02



रास्ता तेरी तरफ का आसान नहीं था,
काँटों से भरा, पर मैं घबराया नहीं था।
हर ठोकर ने मुझमें हौसला जगाया,
हर दर्द ने मुझे और मजबूत बनाया।

तेरे तक पहुंचना कोई ख्वाब नहीं,
ये मेरी मेहनत का जवाब है कहीं।
जो आज दूर है, कल पास भी होगा,
ये मेरा यकीन है, कोई एहसास नहीं धोखा।

मैं रुका नहीं, मैं झुका नहीं,
आंधियों से लड़कर भी मुड़ा नहीं।
हर बार गिरा, तो और ऊँचा उठा,
क्योंकि रास्ता तेरा है, मंज़िल मेरी सच्ची दुआ।


-


15 JUN AT 17:33

"It's not that we can't do anything,
But why don't we do it?"

-


11 MAY AT 17:11

जिंदगी एक रात है
ना जाने इसमें कितने ख्वाब है
जो मिल गया वो अपना
जो टूट गया वो सपना.….

-


25 APR AT 18:54

दुनिया की भीड़ में खो मत जाना
किसी और के रंग में रंग मत जाना
तुम सिर्फ तुम ही रहना..

-


24 APR AT 11:58

Believing something means you think it's true, even if you can't prove it.

-


24 APR AT 11:04

जब जिंदगी खुद की है
तो उम्मीद दूसरों से क्यों करें...?

-


22 APR AT 22:07



ये राहें जो हमने चुनी हैं,
हर पत्थर, हर काँटा अपना है,
अपनी ही मेहनत का फल मीठा है।
दूसरों के सपनों में क्या देखें,
जब अपना ही एक आशियाना है।
उड़ने की आज़ादी भी अपनी है,
ये जीवन अपना ही है, ये हर पल जाना है,
अपना है तो हर सपना अपना है।

-


21 APR AT 12:12

Standing tall, serene, and grand,
Mountains, the pride of the land.
Conversing with the clouds above,
Saying all in their silent love.

-


20 APR AT 22:19


अब तक वही फ़साना है
कभी अपना कभी बेगाना
यह कैसा अफ़साना है

-


20 APR AT 13:08

Make time for what matters.

-


Fetching Vibhuti Sharma Quotes