माँ,
आप जैसी मैं दिखने लगी हूँ,
पर आप-सी ना बन पा रही हूँ।
आपके जैसा उदाहरण तो बन रही हूँ,
पर आप जैसा, ना बन रही हूँ।
आप जितना साहस तो है मुझमें,
पर आप जैसा संघर्ष, ना कर पा रही हूँ।
आपसे बहुत कुछ सीखा है मैंने,
पर आप जितना ना कर पा रही हूँ।
आप जैसी बनना चाहती हूँ मैं,
इसलिए शायद आपकी परछाईं हूँ !!-
मैं तुम्हारी राह पर चलना चाह रही हूँ,
पर शायद परिस्थितियां मुझे, इजाज़त ना दे पा रहीं हैं..
जिंदगी के हर पहलू में, मैं तुम्हारा सहारा बनना चाह रही हूँ..
शायद इस आस में, की तुम मेरी दुआओं का आशीर्वाद बन जाओ?
-विभूति।
— % &-
परिंदों की तरह उड़ना भी चाहती हूँ
पर शायद डूबना भी चाहती हूँ ,
जिंदगी हर मोड़ पर मेरा वज़ूद बताती है
इसलिए शायद वो मेरा एक ख्वाब है,
तुमसे बेहतर कौन जानेगा की तुम, किताब पर छपे अक्षर हो
तुम मेरे साथ तो चलना, क्या पता तुम ही मेरी मेहर हो?
-विभूति।
-
"HER BEAUTY"
The sparkle in her eyes
The peace in her smile
The figure she carry
Is how her clothes scary
The art of her hair
Is how she embrace everywhere
The shade of her body
Seems heaven's Glory
She looks into the mirror
and then she became her Hearer
She is a dream but not a chance
She is a beauty at her every glance
When her Coral lips admires
Isn't those gentle thoughts she desires
The beauty of her soul
and she became prettiest amongst the all
The nature shouts Amor
Is her beauty is offshore?
-Vibhuti
-
ढलती है शाम रंगीन है आसमाँ..
ख्वाबों का पिटारा हो तुम
दुआओं का समन्दर हो तुम
हर पहेली का जवाब हो तुम
सब में बेहतर हो तुम
तुम हर प्रार्थना का आगाज़ हो
तुम रोशनी का सरताज हो
तुम हर सुबह की नई उम्मीद हो
तुम हर शाम की आस हो
तुम सबकी खूबसूरती का ज़रिया हो
और तुम ही सबसे खूबसूरत हो..
-विभूति।-
"मेरी जिंदगी"
जिंदगी हर पल कुछ नया सीखा जाती है
पता नहीं कब अपनी बन जाती है
बचपन में लगता था जिंदगी पराई है
पर पता ना चला जिंदगी कब अपनी है
सूरज उगते गए और फिर चले भी गए
जिंदगी के हर पल आगे बढ़ते भी गए
हर क्षण कुछ जिंदगी नया सिखाती गई
आगे बढ़ने की प्रेरणा देती गई
रिश्तों को समझने का हौसला दिया
उसकी नाज़ुकता के लिए पहरा दिया
सही और गलत की शिक्षा दी
आसमा में उड़ने की ताकत दी
रिश्तों को कभी जिंदगी ने अपना समझा
पर कभी परायों को ना परखा
हर पल मुझे यह हौसला देती रही
जिंदगी की बगिया महकती रही
जिंदगी में बस हम अपने हैं
बाकी डोर नाज़ुक हैं
मुझे पता ना चला, जिंदगी पराई ना थी
और वह सिर्फ़ मेरी थी।
- विभूति।
-
वो प्यारी है,
वो सुंदर है,
वो एक लड़की है,
वो एक पत्नी है,
वो एक माँ है,
वो संसार है,
वो सबकुछ है और
वो सबसे पहले एक औरत है।
*******HAPPY WOMEN'S DAY*******
To all the women's out there!-
Good friends are like Moon but
Best friends are like Sun to your life!!!-
You are your only Competition,
Always compete with
your inner self!-
It is a long way run
With no definite miles
With full of Hardships, Joy and Success with many beautiful destinations
And I called it as LIFE!-