मगर ये सच नहीं है
कि वो भी मरता हो मुझपे।
मगर ये सच तो नही है,
कि वो भी हँसता हो मुझपे ।।-
#VibhanDiaries👑 #
♥️Love you 'maa'♥️
🎂4th of November🎂
🖤Black lov... read more
कौन नही चाहता है प्यार के हिलोरें लेना,
बस चाहते नही हैं दिल को बदल लेना !!-
खैर मैंने खुशी को चुना हर बार उसकी,
इसमें खता मेरी है गलती नही उसकी !!-
आजकल तुम मुझमें कुछ यूँ बसी हो,
मानो किताबों से कुछ खार धसी हो !!-
नाम जिनका अटल है और रहेंगे भी,
ताउम्र यादों में और बातों में रहेंगे भी !!-
स्वतंत्रता का मोल नही मैं चुका सकता हूँ,
भारत को क़भी दिल से मिटा नही सकता हूँ!
इस पर जान तो मैं यूँ ही गवाँ सकता हूँ,
इस पर तो मैं अपना सबकुछ लुटा सकता हूँ !!-
तेरे जिस्म को छू कर मुझे क्या हासिल होगा,
छू सके तेरी रूह को तो हासिल मुझे खुदा होगा !!-
मुझे बस मरने तक तुम्हारे साथ चलना है,
मुझे सब कुछ छोड़ तुम्हारे साथ चलना है !!
-
इस छोटी सी दुनियां में सब की अपनी दुनिया है,
न कोई मेरा सहारा है औऱ न दूर तक किनारा है !!-
जमीं से रिश्ता बनाए रखिए जब तक,
ख़ुदा जमीं में न मिला ले ख़ुद तब तक !!-