Vibhan Shyam Meena   (श्याम शून्य🌻)
139 Followers · 17 Following

read more
Joined 4 March 2020


read more
Joined 4 March 2020
17 AUG 2020 AT 18:58

मगर ये सच नहीं है
कि वो भी मरता हो मुझपे।

मगर ये सच तो नही है,
कि वो भी हँसता हो मुझपे ।।

-


17 AUG 2020 AT 16:21

कौन नही चाहता है प्यार के हिलोरें लेना,
बस चाहते नही हैं दिल को बदल लेना !!

-


17 AUG 2020 AT 15:07

खैर मैंने खुशी को चुना हर बार उसकी,
इसमें खता मेरी है गलती नही उसकी !!

-


16 AUG 2020 AT 23:15

आजकल तुम मुझमें कुछ यूँ बसी हो,
मानो किताबों से कुछ खार धसी हो !!

-


16 AUG 2020 AT 23:10

नाम जिनका अटल है और रहेंगे भी,
ताउम्र यादों में और बातों में रहेंगे भी !!

-


15 AUG 2020 AT 12:20

स्वतंत्रता का मोल नही मैं चुका सकता हूँ,
भारत को क़भी दिल से मिटा नही सकता हूँ!
इस पर जान तो मैं यूँ ही गवाँ सकता हूँ,
इस पर तो मैं अपना सबकुछ लुटा सकता हूँ !!

-


15 AUG 2020 AT 2:32

तेरे जिस्म को छू कर मुझे क्या हासिल होगा,
छू सके तेरी रूह को तो हासिल मुझे खुदा होगा !!

-


14 AUG 2020 AT 12:46

मुझे बस मरने तक तुम्हारे साथ चलना है,
मुझे सब कुछ छोड़ तुम्हारे साथ चलना है !!

-


13 AUG 2020 AT 23:14

इस छोटी सी दुनियां में सब की अपनी दुनिया है,
न कोई मेरा सहारा है औऱ न दूर तक किनारा है !!

-


13 AUG 2020 AT 15:44

जमीं से रिश्ता बनाए रखिए जब तक,
ख़ुदा जमीं में न मिला ले ख़ुद तब तक !!

-


Fetching Vibhan Shyam Meena Quotes