काश!
एक दिन ऐसा आये की मै,
मर जाउ और तुझे लाश भी छूने को न मिले।-
vibha soni
39 Followers · 31 Following
Joined 27 September 2019
24 NOV 2024 AT 22:50
किसी को कोई फर्क नही पड़ता है
की आप क्या सोचते हैं
गुम रहो ख्यालो मे
या मर जाओ सवालों से-
17 NOV 2024 AT 23:44
शायद!
हर दिन स्त्री के आत्मसम्मान पर ,
वार किया जाता है
हर दिन खून के आँसू को वो
हँसते हुए सहती है।
ताकि उसका परिवार खुश रहे ,
पर उसके किये गए कार्यो की कदर किसी को नही होती।-
13 NOV 2024 AT 20:24
जब पैसे कम होते है
तो सबसे पहले अपने ही पैसे मांगते है
और जब
पैसे ज्यादा होते है तो वही अपने
हमें किसी की कमी महसूस नही होने देते।
-
13 NOV 2024 AT 20:19
शायद! 🤔
पैसे अपनों से भी कीमती होता हैं
तभी इसकी कमी से हर अपना भी,
परायो की तरह व्यवहार करता है।-
28 OCT 2024 AT 21:56
चाहते थे तुम हमेशा अकेले रहना
लो अब रहो शौक से।
खुदा करे तुम भी कभी चाहो रहना साथ
लेकिन तुम्हे मिले न किसी कभी सहारा।-