❤️शुभाशीर्वाद❤️
पुनीत-पूजा की जोड़ी न्यारी,
हरी भरी हो जीवन की क्यारी।
जीवन के पथ पर हो बस खुशियों का उजियारा,
हर आपदाओं से पार हो अनमोल प्यार तुम्हारा ।
सात फेरों से बना संसार तुम्हारा,
स्नेह सागर में झूमे जीवन की धारा ।
जीवन की गलियों में हँसी खुशी के स्वर चहकें,
सपनों के आँगन में नव कलियाँ महकें ।
नव जीवन की हों पूर्ण कामनाएँ,
देती हूँ मैं तुम दोनों को शुभकामनाएँ ।
डॉ. विभा जोशी (विभूति)-
'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं'
कुछ दिन बहुत खास होते हैं,
बस खुद को ही याद होते हैं।
इक दिन विशेष भी होता है,
जो सबको याद रहता है।
कुछ आनंद सा भर देता है,
सपनों को सलोना कर देता है।
अपनों का दुलार बरसता है,,,
दोस्तों का प्यार खूब मिलता है।
दिल बाग बाग हो जाता है,
जब जन्मवार आता है।
मिलता है आशीष बड़ों का,
प्यार मिलता है अपनों का।
हम भी देते हैं खूब दुआएं,
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
12.02.2024
-
जीवन के पांच स्तंभ हैं :
परिवार,मित्र, सहृदयता,ईमानदारी और मानवता,परंतु सबका आधार प्रेम है।
— % &— % &-
तो कुम्हार के घर भी दीप जल जाएगा।
उसके घर दीप जलाने के लिए हम सबको,
माटी के दीपक अपने घरों में लाने होंगे।-
वैसी ही खुशी मिलती है।
नदिया की धारा में
नौका जैसे चलती है।
पवन के झोंके में,
सुकून जैसे मिलता है।
पेड़ों की छाया में,
विश्राम जैसे मिलता है।
सच कहती हूं तुम्हारी हंसी में,
सारे जहां की खुशी मुझे दिखती है।-
कितना पावन रिश्ता है यह और कितना अच्छा मौका,
इस रिश्ते के बिना यह जीवन पतवार बिना हो नौका।
खुशियों की सौगात लिए भाई के अंगना बहना जाती,
ढेर सारे स्नेह और आशीष से वह आंचल भरकर लाती।
हर रिश्तों से बढ़कर सर्वश्रेष्ठ कहलाता है यह रिश्ता,
भाई बहन इक दूजे के लिए हैं इस संसार में फरिश्ता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ,
आपकी बहन
डॉ. विभा जोशी
11.08.2022
-