vibes_katta  
997 Followers · 14 Following

हम सबकुछ बतायेंगे
बस आपको पढ़ना पड़ेगा
Joined 14 March 2018


हम सबकुछ बतायेंगे
बस आपको पढ़ना पड़ेगा
Joined 14 March 2018
17 FEB 2022 AT 17:28

क़यामत है तेरा नूर
जानलेवा है तेरा सुरूर

कैसा नशा है तू या
नशेमें है तेरा हूर

एक जगह नजरे ठहरें कैसे
दिलकश है तेरा फ़ितूर

जूठभी सच लगने लगे
निराला हर है तेरा सूर

तेरीही बाते है हर लबोंपर
राब्ता है तेरा दूर

तमन्नाह बनी तू किसीऔरकी
आशिक़ कहीं है तेरा चूर
एक तुटता तारा 🖤— % &

-


6 OCT 2021 AT 16:28


मैंने जबकभी तुम्हें पुकारनेकी कोशिश की...




Read in caption

-


31 AUG 2021 AT 19:12

जिंदगी के रास्तोंकी
कुछ ऐसी ज्याति चल रही है
अगर तुम हाथ दोगे
तो हम गले लगा लेंगे

-


18 MAY 2021 AT 0:29

इस मस्ताने मौसममें आप ज्यादा बहक मत जाना
कुछ दिनकी ताज़गी है आप ज्यादा चहक मत जाना
सुगंधित फूलोको अक्सर यह दुनिया तोड़ देती है
इस माली को आपकी जरूरत है आप ज्यादा महक मत जाना

-


5 MAR 2021 AT 0:53

चन्द लफ्ज़ोंके सहारे ख़ुद बिकता हूँ
हर दिनको एक नये पन्नेपर लिखता हूँ
अगर पढ़नेकी कोशिश करो तो बात हैं
वैसे मेंभी नापसंद किताबसा दिखता हूँ

-


28 FEB 2021 AT 19:00

कोई ख़ास नहीं ज्यादातर आम चाहिये
मुझे तुझसे तेरी एक श्याम चाहिये
अगर कोई पूछें किसकी यादोमें खोयी हो
तो तुम्हारे लबोपर मेरा नाम चाहिये

-


26 FEB 2021 AT 11:13

सब जानकर भी ना मेरी आँखें पोछती थी
वह तो अपनीही बातोंमें ख़ुद झिलमिलाती थी
फुरसत ही नहीं मिले उन्हें उनके जिंदगीसे
और हमें प्यार करना नहीं आता यह याद दिलाती थी

-


14 JAN 2021 AT 22:49

आबाद होकरभी बर्बाद हैं
ठंडके मौसममें बरसात हैं
ख़ुदसे शिकायत करली तुझसे इश्क़ करके
आपने तो हमें पहचानाभी नहीं, क्या बात हैं

-


30 DEC 2020 AT 22:46

बेरंग हमारी जिंदगीमें तेरे इश्क़का रंग लगाया हैं
मिलकर तुमसे मुस्कुरानेके क़ाबिल ख़ुदको बनाया हैं
और तू ना पूछ मेरी जिंदगीमें तेरी जगह क्या हैं
तेरे गिरे हुवे बालोको हमनें कंधेपर सजाया हैं

-


8 DEC 2020 AT 20:40

In our writing
Dont findout meaning
You can relate something
If you have your feeling

-


Fetching vibes_katta Quotes