क़यामत है तेरा नूर
जानलेवा है तेरा सुरूर
कैसा नशा है तू या
नशेमें है तेरा हूर
एक जगह नजरे ठहरें कैसे
दिलकश है तेरा फ़ितूर
जूठभी सच लगने लगे
निराला हर है तेरा सूर
तेरीही बाते है हर लबोंपर
राब्ता है तेरा दूर
तमन्नाह बनी तू किसीऔरकी
आशिक़ कहीं है तेरा चूर
एक तुटता तारा 🖤— % &-
बस आपको पढ़ना पड़ेगा
जिंदगी के रास्तोंकी
कुछ ऐसी ज्याति चल रही है
अगर तुम हाथ दोगे
तो हम गले लगा लेंगे-
इस मस्ताने मौसममें आप ज्यादा बहक मत जाना
कुछ दिनकी ताज़गी है आप ज्यादा चहक मत जाना
सुगंधित फूलोको अक्सर यह दुनिया तोड़ देती है
इस माली को आपकी जरूरत है आप ज्यादा महक मत जाना-
चन्द लफ्ज़ोंके सहारे ख़ुद बिकता हूँ
हर दिनको एक नये पन्नेपर लिखता हूँ
अगर पढ़नेकी कोशिश करो तो बात हैं
वैसे मेंभी नापसंद किताबसा दिखता हूँ-
कोई ख़ास नहीं ज्यादातर आम चाहिये
मुझे तुझसे तेरी एक श्याम चाहिये
अगर कोई पूछें किसकी यादोमें खोयी हो
तो तुम्हारे लबोपर मेरा नाम चाहिये-
सब जानकर भी ना मेरी आँखें पोछती थी
वह तो अपनीही बातोंमें ख़ुद झिलमिलाती थी
फुरसत ही नहीं मिले उन्हें उनके जिंदगीसे
और हमें प्यार करना नहीं आता यह याद दिलाती थी-
आबाद होकरभी बर्बाद हैं
ठंडके मौसममें बरसात हैं
ख़ुदसे शिकायत करली तुझसे इश्क़ करके
आपने तो हमें पहचानाभी नहीं, क्या बात हैं-
बेरंग हमारी जिंदगीमें तेरे इश्क़का रंग लगाया हैं
मिलकर तुमसे मुस्कुरानेके क़ाबिल ख़ुदको बनाया हैं
और तू ना पूछ मेरी जिंदगीमें तेरी जगह क्या हैं
तेरे गिरे हुवे बालोको हमनें कंधेपर सजाया हैं-
In our writing
Dont findout meaning
You can relate something
If you have your feeling-