कितनी रातें जगे,
ऐसी आदत लग गई है तेरी,
अब ये आदत, कैसे छुड़ाऊं ?
-
तब जान जाओगे कि,
खुमार क्या होता है,
ये इश्क़ का नशा,
यूं ऐसे नहीं उतरता,
तुमको देख कर जो चढ़ता है ।-
फिर कोई शरारत,
आपकी बातों में नहीं है ना,
आजकल जो बेवजह सी,
तारिफ करने की आदत जो लगी है,
ये बदमाशियां करने का,
अंदाज़ कुछ नया ही है ।
-
कभी कभी गर्मी में,
जब रात होती है,
सफेद से,
और,
सबसे ज़्यादा,
महेक उनकी ही होती है ।-
If I could stop the Time,
Even for a moment,
I'll hug you, just the way you are,
That Night when I fell asleep ,
Exhausted from drawing you,
Longing that can not be hidden,
That deep voice,
Those unforgettable traces,
I miss you all day long,
I want to turn back our time,
I'll engrave your name in my heart.
-
ने, बांधकर रखा हमें,
सुबह जब जगे,
तब यही लगा कि,
वो ही ख्वाब,
फिर से देख रहे हैं ।-
हमें तुम्हारा इज़हार पसंद आया,
पर, हमारा बजट बहुत छोटा है,
इश्क़ करने के लिए ।
-
अब, धड़कने तेज़ नहीं होती,
वक्त थम सा गया लगता है,
जिसका डर था,
ये वो First Death है क्या ?
एक रोना आया,
ख़ामोश सा,
सारा शोर रूक गया,
लगता है, अंधेरा छा गया,
आंखों के सामने ।
-
रिमझिम बरसती यादें,
और ये सुलगता मन,
इश्क़ में डूबकर,
पर, ये कांड,
फिर से दोबारा,
करने को जी चाहता है ।-