दीवानों सी बात न करे !
तो और करे,दीवाना क्या ?
-
#Stoic🙂
#just_writing🤗
#Share_happiness.🙏♥️
हमने भी सोकर देखा है,नये पुराने शहरों मे ।
जैसा भी है अपने घर का विस्तर अच्छा लगता है ।।-
Dear february.
तुम महज़ एक जाती हुई सर्दियों का कम दिन वाला महीना हो,
और कुछ नही ।।-
बाप से मिलती है,तो शौहर से पूछकर,
बेटी के रुख़सत होते ही हक़दार बदल जाते हैं ।।-
मुझे उससे कुछ इस तरह प्रेम है,
कि वह मेरे रोने का अपमान नही करता ।।-
इक दिन तुम्हारा इंतज़ार करना बंद कर देंगे,
इक दिन तुम्हें प्यार करना बंद कर देंगे ।।-