Vɪᴠᴇᴋ Vᴇʀᴍᴀ   (◆ विवेक ◆)
281 Followers · 3 Following

Joined 6 November 2017


Joined 6 November 2017
23 JUL 2022 AT 11:30

दीवानों सी बात न करे !
तो और करे,दीवाना क्या ?

-


7 APR 2022 AT 20:20

अब हम जब भी आयेंगे,
सिर्फ याद आयेंगे ।।

-


21 FEB 2022 AT 22:24

हमने भी सोकर देखा है,नये पुराने शहरों मे ।
जैसा भी है अपने घर का विस्तर अच्छा लगता है ।।

-


8 FEB 2022 AT 18:01

Dear february.
तुम महज़ एक जाती हुई सर्दियों का कम दिन वाला महीना हो,
और कुछ नही ।।

-


15 DEC 2021 AT 0:11

ख़ैरियत पूछी है,उन्होंने!
तो हाल का अच्छा होना लाज़मी है ।।

-


24 NOV 2021 AT 19:25

बाप से मिलती है,तो शौहर से पूछकर,
बेटी के रुख़सत होते ही हक़दार बदल जाते हैं ।।

-


9 NOV 2021 AT 19:21

उनका ! हमारे हाल पर हँस देना,
हमें अच्छा लगा ।।

-


15 OCT 2021 AT 20:57

मज़े से गुजर रही थी, ज़िन्दगी !
बस ग़लती से इश्क़ हो गया ।।

-


24 SEP 2021 AT 10:24

मुझे उससे कुछ इस तरह प्रेम है,
कि वह मेरे रोने का अपमान नही करता ।।

-


18 SEP 2021 AT 17:51

इक दिन तुम्हारा इंतज़ार करना बंद कर देंगे,
इक दिन तुम्हें प्यार करना बंद कर देंगे ।।

-


Fetching Vɪᴠᴇᴋ Vᴇʀᴍᴀ Quotes