गर पा न सके तुझे इस ज़िंदगी में तो.. क्या हुआ?
भूला दे तेरा क़िरदार हम इतने सस्ते भी नहीं!!💔🖤-
~ बैरागी ब्राह्मण ❤️~
वो आप हो...जिसके बिना अब गुजारा नही... read more
टूट जाते हैं,
जब उन्हे किसी और के लिए रोता देखते है!
शायद हकदार होगा वो फिर यह कह के खुद को समझा लेते है !!💔🥺-
इस गम से भरे ज़माने में देखो,
ये नई रीत चल आई है,
जो गुनहगार था उसको माफी मिली और,
जो बेकासूर था..... उसे साबित करने की बारी आई है !!🥺💔
-
दिल परेशान रहता है हर पल उसे खुश करने के लिए,
काश वो समझे की खुद से ज्यादा परेशान हैं तो सिर्फ़ मुझे खुश देखने के लिए 🖤-
दवा से कम असरदार नहीं है मोहब्बत तुम्हारी,
देखो ना हर दर्द भूला देती है... छोटी सी एक मुस्कान तुम्हारी !!🖤-
चाहत हर किसी को है यहां..
इसको उसकी
तो किसी और को किसी और की,
मगर इस दिल को है तो
चाहत सिर्फ़ तेरी !!🖤-
सुनो,
उस पल ये जिन्दगी ना हो जब मेरी सांसों को
तुम्हारे होने का अहसास ही न हों !
करीब इतने रहना की दूर होने का कभी अहसास ही न हो !!🖤-