Versha Kapoor  
619 Followers · 76 Following

Joined 26 June 2019


Joined 26 June 2019
11 HOURS AGO

रात भर मखमली सिरहाने ख़्वाब सोए
सख्त सीने तेरे धड़कनों की स्पंदन से सवेरे जागे

-


YESTERDAY AT 10:10

स्याही रंग कच्चा इश्क गहरा पन्नों पर नहीं ठहरा
बरसात आंखों की में घुला-रूह-फिज़ा में ढल गया

-


26 JUN AT 16:54

परेशां वो गिरोह खोल दे
दिल की बात अब बोल दे

यूं न उलझा है रिश्ता अपना
वक्त कि कसौटी है,
थोड़ा और इसे वक्त दे

-


25 JUN AT 13:44

मान जाते हैं तुम जो कहते हो
दिल पर हमारे राज जो तुम करते हो ...

-


24 JUN AT 8:18

करें मोहब्बत की पैमाइश कोई
क्या लाओगे वफ़ा की जरीब कोई

-


23 JUN AT 17:23

मेरे सपनों की गठरी में
है रखें झुमके तेरे इशारों के
रून-झुन तेरी हंसी की
खनकती तेरी अटखेली
वो छाप तेरे चुम्बन की
सजती रे मेरे ललाट
प्यारी, बड़ी प्यारी
हां, लगती है सजन
इक इक कर जो जोड़ी हैं
हर ताबीज तेरी यादों के

-


21 JUN AT 12:38

लहज़ा इक निगाह भर यार दीदार का
रंगे फिज़ा अब नौबहार है ...

-


21 JUN AT 11:27

दिल-ए-विरानियों में ये धबरा रही हैं
थम थम सांसें धीरे सी कदम सीने पे धर रही हैं

-


20 JUN AT 11:07

मौसम बहार खुशबू किस किस को रोकूं
फूंक कर खुद को भी कब तक इंतजार की लौ जलेगी

-


18 JUN AT 23:04

इश्क मेरा है दीवारें
और इंतज़ार दर
तेरे साथ की छत हो
मेरा घर संवर जाए

-


Fetching Versha Kapoor Quotes