Versha Gupta   (Vershastreasure(Versha Gupta))
119 Followers · 33 Following

Joined 14 December 2018


Joined 14 December 2018
2 MAR 2021 AT 12:03

दुनिया से समझौता मत कर
कुछ समय अपने लिए जिया कर

दुसरों की खुशी का ध्यान रखते रखते
खुद को ना भूल जाया कर

अपनी इच्छाओं का गला घोंटकर
कब तक दिल को दिलासा दोगे

जीना हैं तो खुल कर जी
घुटनों को मोङ, पेट को ना दबाया कर

दुनिया से समझौता मत कर
कुछ समय अपने लिए जिया कर

-


2 MAR 2021 AT 6:52

The night holds silence n all the dreams.

-


25 JAN 2021 AT 20:45

एक बार होती हैं।
जिंदगी भर साथ निभाती हैं।

-


25 JAN 2021 AT 20:35

तेरी मुस्कुराहट
मेरे दिल को सूकून देती हैं।

-


25 JAN 2021 AT 20:31

My pillow like my friend
Who wipes my tears in gloomy
And plays with me in joy

-


25 JAN 2021 AT 20:16

तकलीफ तो होती हैं।
जब वैश्विक बीमारी फैलती हैं।
तकलीफ तो होती हैं।
जब बीमारी से दुनिया मरती हैं।
तकलीफ तो होती हैं।
जब किसान धरना देता हैं।
तकलीफ तो होती हैं।
जब दुश्मन हमारी जमीं
पर हक जमाता हैं
तकलीफ तो होती हैं।
जब कोई जवान शहीद होता हैं।
तकलीफ तो होती हैं।.....

-


20 JAN 2021 AT 21:56

तुम्हारी बातों में दिल आ गया
रहा ना कुछ ख्याल
बस तुम पर दिल आ गया
तुम्हारी बातों में दिल आ गया
पता हीं नहीं चला
कब तुमने अपना बना लिया
तुम्हारी बातों में दिल आ गया
फीकी चाय को भी मीठा कर दिया
तुम्हारी बातों में दिल आ गय....

-


15 JAN 2021 AT 22:24

इतना कन्फ्यूजन हैं इन whatsup स्टीकर में
कि फोन को ही बिस्किट के साथ चाय पिला आई😛😛

-


15 JAN 2021 AT 22:17

बार बार गिरती हूँ, बार बार उठती हूँ
मन में हौसला भर,बस आगे बङती जाती हूँ

-


15 JAN 2021 AT 22:13

पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये
अजीब सी कशमकश हैं
ये ना तुम , ना हम जान पाये
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये
रह गयी बातें अधूरी
पर मन की बात ना जान पाये।
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये
ऐसे हुए बेबस हम
ना इकरार,ना इन्कार कर पाये
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये
बस पास होकर भी दूर हो गये
एक दूजे को जुदा होने से रोक ना पाये
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये....

-


Fetching Versha Gupta Quotes