दुनिया से समझौता मत कर
कुछ समय अपने लिए जिया कर
दुसरों की खुशी का ध्यान रखते रखते
खुद को ना भूल जाया कर
अपनी इच्छाओं का गला घोंटकर
कब तक दिल को दिलासा दोगे
जीना हैं तो खुल कर जी
घुटनों को मोङ, पेट को ना दबाया कर
दुनिया से समझौता मत कर
कुछ समय अपने लिए जिया कर-
My pillow like my friend
Who wipes my tears in gloomy
And plays with me in joy-
तकलीफ तो होती हैं।
जब वैश्विक बीमारी फैलती हैं।
तकलीफ तो होती हैं।
जब बीमारी से दुनिया मरती हैं।
तकलीफ तो होती हैं।
जब किसान धरना देता हैं।
तकलीफ तो होती हैं।
जब दुश्मन हमारी जमीं
पर हक जमाता हैं
तकलीफ तो होती हैं।
जब कोई जवान शहीद होता हैं।
तकलीफ तो होती हैं।.....-
तुम्हारी बातों में दिल आ गया
रहा ना कुछ ख्याल
बस तुम पर दिल आ गया
तुम्हारी बातों में दिल आ गया
पता हीं नहीं चला
कब तुमने अपना बना लिया
तुम्हारी बातों में दिल आ गया
फीकी चाय को भी मीठा कर दिया
तुम्हारी बातों में दिल आ गय....-
इतना कन्फ्यूजन हैं इन whatsup स्टीकर में
कि फोन को ही बिस्किट के साथ चाय पिला आई😛😛-
बार बार गिरती हूँ, बार बार उठती हूँ
मन में हौसला भर,बस आगे बङती जाती हूँ-
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये
अजीब सी कशमकश हैं
ये ना तुम , ना हम जान पाये
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये
रह गयी बातें अधूरी
पर मन की बात ना जान पाये।
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये
ऐसे हुए बेबस हम
ना इकरार,ना इन्कार कर पाये
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये
बस पास होकर भी दूर हो गये
एक दूजे को जुदा होने से रोक ना पाये
पास आकर भी हम
तुमसे कुछ कह ना पाये....-