Veronica Garg   (Veronica garg)
568 Followers · 77 Following

A poet by heart!
Joined 19 April 2017


A poet by heart!
Joined 19 April 2017
9 MAY AT 13:02

अपने देश के लिए
उसके जवानों के लिए
उन के घर वालों के लिए!
प्रार्थना करो
हर उस शख्स के लिए
जो अपने क्षेत्र से लड़ रहा है
आतंकवाद के खिलाफ !
प्रार्थना करो
सभी देशवासियों के लिए
जो अपने घर पर डरे सहमे
मगर
दिल में जज़्बा लिए बैठे हैं!

-


4 MAY AT 21:27

आज भी मुझसे बातें करते
कुछ पल बिताया करो ना!
सब से छुप कर,
आज भी मुझसे मिलने को
काम से वक़्त चुराया करो ना!
कई साल बीत गए जिसे सुने हुए
कभी-कभी अपनी नज़्मों में
वो प्यार फिर से सुनाया करो ना!

-


3 MAY AT 23:47

कोई वज़ूद नहीं मेरा
जाने क्यों बेवजह मैं
तुझे अपना समझ बैठी!

-


2 MAY AT 18:48

all those insecurities
and chaos of my mind
which trapped me
in the cage of mundanity.
I left it all behind
to give you a perfect me
to make this world a
better place for you.

-


1 MAY AT 20:50

पैसों के लिए
पेड़ टूटते हुए
देखे हैं मैंने !

-


1 MAY AT 19:28

तुम जैसे हो, मेरे हो
मगर तुम्हारी रूह मुझे खोजती नहीं अब
शायद मैं तुम्हारी नहीं रही!

-


30 APR AT 19:23

कौन यहाँ समझाये किसको
सब अत्यंत ज्ञानी हैं
कुछ सच्चे कुछ झूठे
सब ही अन्तर्यामी हैं!
वचन पे अपने काबू रखना
बस ये ही बात सुहानी है
ना किसी को सलाह देना
सब को पसंद मनमानी है!
बुरा ना कहना ना करना
ये तो बात पुरानी है
बुरा सहना भी नहीं अच्छा
ये ही जीवन की कहानी है!

-


29 APR AT 23:17

जिंदगी में हमें कोई ग़म न था
तुम्हारी फितरत थी बेवफाई या फिर
शायद हमारे ही प्यार में दम न था!

-


29 APR AT 0:13

Your shiny eyes
And this sparkling smile,
Keeps me alive!

-


28 APR AT 9:07


थोड़ा फुदक, थोड़ा संभाल के चल
हैं रास्ते टेढ़े मेढ़े तो क्या हुआ
तू अपनी मेहनत के दम पर आगे निकल।

-


Fetching Veronica Garg Quotes