लिख रखे है न जाने कितने अहसास
इन पन्नो पे
तुम्हारे आने की एक आस में
जो ये दौर जो चला
तुम्हारे ख्यालों का
तो पन्ने भी बिखरने लगे
तुम्हारे आने की आस में-
Verma Anita
(अनु श्री)
498 Followers · 255 Following
एक हसीन यादों के नाम
"जिंदगी तो नही पर मेहरबा हो
फूल तो नहीं पर खुशबू हो ,,
"जिंदगी तो नही पर मेहरबा हो
फूल तो नहीं पर खुशबू हो ,,
Joined 18 April 2022
21 HOURS AGO
21 HOURS AGO
उनका ख्याल आता है
और वो भी अकेले नहीं
साथ उन लम्हों को ले आते है
जो महके हुए है दिल के कोने में-
30 APR AT 19:28
इश्क मुस्कुराता रहा ताउम्र दिल में जख्म देकर
फिर न जाने कब इबादत बन गया
-
27 APR AT 19:53
नजरे झुका कर जाना
नजरे चुरा कर जाना
ये फितरत है तुम्हारी
काश ! कि तुम मुस्कुरा कर
यूं ही देख लेते तो शायद जी लेते
हम एक उम्र-
25 APR AT 21:29
स्वागत है डिजिटल दुनियां
कोई अपना नहीं फिर भी सब अपने है
एक माया की दुनिया है
मिलता सब स्क्रीन पे है
हो गई दूरियां काफी कम हमारे बीच
बस और कुछ नहीं
पर रिश्तों से दूरी बन गई है
डिजिटल की दुनियां बड़ी लुभावनी है
तभी तो जिंदगी भी बेमजा हो गई है
खो गए इस कदर डिजिटल दुनियां में
की हम हम ही न रहे-