कामयाब पे कामयाब होता रहा वो,
जमाना तो जमाना था, बदनाम करता रहा।
समझदार था वो, उसको था पता,
जमाने के रंग से अच्छा है वो लक्ष्य।
...वेंकटेश गौरी शंकर-
Venkatesh Gauri Shankar
6 Followers · 1 Following
Joined 28 October 2018
2 NOV 2018 AT 21:24
28 OCT 2018 AT 12:41
सोच ही बता देती है हर इंसान की मंशा,
वरना हर किसी के माथे पर कुछ लिखा ही होता।
......वेंकटेश गौरी शंकर-
28 OCT 2018 AT 12:16
इश्क मे हर दरिया का बस एक फसाना है,
पार भी करना है और डूब के भी जाना है।
..... वेंकटेश गौरी शंकर
-