दुःख वो देना की छाती फट जाए
और छाती वो देना कि कैसा भी दुःख झेल जाए !-
आंखों में है नींद की तड़प
पर नींद से है लड़ाई
अरे भाई
चल देते हैं उनको बधाई
ताकत है जिसने हमको ये दिलाई 😪-
तुम्हारा हर काम कैसा होता है ?
•• जैसे तुम होते हो____✓-
न रूतबे न ताक़त
न महलो ~ मकान के लिए
तुम्हारे भीतर ``बंधन की खिड़की`` से झांकता है , कोई
पंख और उड़ान के लिए
मुट्ठी भर आसमान के लिए__________!-
To whom you say yes,
to whom you say no,
that decides your whole life!-
You can accept the worst of situations only when you know that you are bigger than those situations.
Only when you know that those situations cannot really belittle you.-
Don’t be so clever.
In fooling others, first of all, you fool yourself.
In deceiving others, first of all, you are deceiving yourself.
You may do something that nobody else is able to see, but kindly tell me, how would you do something that even you are not able to see?
-
~सुबह होती है शाम होती है ;जिंदगी यूंही तमाम होती है__!~
-
ज़िंदगी में फिर एक मोड़ आया ; दिल में बिना सूजन वाली खंरोच लाया_____! 💔
-