नारी तुम आस्था हो तुम प्यार, विश्वास हो, टूटी हुयी उम्मीदों की एक मात्र आस हो, अपने परिवार के हर जीवन का तू आधार हो, इस बेमानी से भरी दुनिया में एक तुम ही एक मात्र प्यार हो, चलो उठों इस दुनिया में अपने अस्तित्व को संभालो, सिर्फ एक दिन ही नहीं, बल्कि हर दिन नारी दिवस मना लो
-
!! तेज चलना चाहते हैं तो अकेला चलिए और यदि आप दूर तक जाना चाहते हैं साथ चलिए !!
-
अगर आप तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिये लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ चलिये
-
इंजीनियर हमारे देश की वह जमात है,
जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ IAS से लेकर चपरासी तक के हर एक वैकेंसी ट्राई करता है ।-
गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः !
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः !!-
येन बद्धो बलिराजा दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।
#शुभ_रक्षाबंधन 🙏
श्रावण पूर्णिमा एवं भाई-बहन के असीम प्रेम,अटूट विश्वास व पवित्र बंधन के प्रतीक #रक्षाबंधन' के पावन पर्व की आपसभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं।🙏🏻-
भाषाओं का अनुवाद हो सकता है ,
भावनाओं का नही !
इन्हें समझना पड़ता है !!-
I am not defeated
The destination is yet to be reached,
Now we have to walk far away,
this is just the beginning
🎯
-
खुश लोगों की आदत :-
1) दिखावा मत करो
2)कम बोलो
3) प्रतिदिन सीखें
4)असहाय भाग्यशाली
5)अधिक हंसे
6)कोई अधिकार नहीं-