veer Singh   (Ad.Veer (ankit))
235 Followers · 124 Following

21/6
Joined 7 May 2019


21/6
Joined 7 May 2019
6 MAY 2024 AT 23:25

आप गैरों की बात करते हैं हमने अपनों को आजमाया है लोग कांटो से चोट खाते हैं हमने फूलों से जख्म पाया है

-


5 DEC 2021 AT 22:16

तेरी रूह क़ैद हैं मुझमें, तेरी याद में बर्बाद हूं!

खुद से बाते करके तेरी मोहब्बत में आज भी शुमार हूं मैं!

-


31 JUL 2021 AT 23:58

तुमने जी भर के तो बर्बाद कर लिया है मुझको
और रह ही क्या गया मुझमें अब क्यू मुझे याद करोगे

-


31 JUL 2021 AT 8:55

तेरी मोहब्बत को समझ ना पाया तेरी रूह में मय ना समाया
तेरी बेरुख़ी ने इस कदर तोड़ा मुझे की अब इसी मिट्टी में मुझे मिलाया

-


18 NOV 2020 AT 3:02

ये नज़र चुराने की आदत आज भी
नही बदली उनकी…!!
कभी मेरे लिए ज़माने से और अब जमाने के लिए
हमसे… ❤️

-


16 NOV 2020 AT 0:38

सुना है शौक़ है आपको,,,
हुकूमत का.....♥️♥️

ये दिल सल्तनत है आपकी,,,
बस राज कीजिऐ......!!!

---------------------------------------🖋

-


16 NOV 2020 AT 0:33

याद तुम्हारी सावन सी
और प्रेम हमारा सारस सा।

तुम घाट "प्रिये" काशी तट के
और स्नेह हमारा बनारस सा........

......................................💔

-


14 NOV 2020 AT 0:13

Tu ishq ki doosri nishani de ja , aashu to roj girkar sookh Jate hain ...tu Jeene ki koi aur kahani de ja......

-


14 NOV 2020 AT 0:03

कुछ वक्त खामोश होकर भी देख लिया हमने,

फिर मालूम हुआ कि लोग सच मे भूल जाते हैं..

-


13 NOV 2020 AT 23:57

ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे,

हम तुमसे भी पहले याद किया करते है......!!!

-


Fetching veer Singh Quotes