"उसे भूल पाना मुश्किल तो था पर इतना भी नहीं ?"
-
Vee Sardarpuria
(Sardarpuria)
2 Followers 0 Following
Artist
Joined 20 June 2021
20 JAN 2022 AT 17:08
"तू मेरी उस वक्त की मोहब्बत है जब मैं दस रूपये का कूपन घिसकर तुझसे पांच मिनट बात किया करता था ।"
-
14 JAN 2022 AT 0:28
थौड़ा गम लिखने दे
थौड़ी सौगात लिखने दे
थौड़ा सकून लिखने दे
जो देखे थे साथ किसी के
वो अधूरे ख़्वाब लिखने दे
कुछ पल और ठहर... ए जिन्दगी ?
मुझको मेरी हसरतों की किताब लिखने दे ?-
13 JAN 2022 AT 7:20
17—18 साल की उम्र में बाप की चप्पल तो पैरों में आ जाती है लेकिन अक्ल नहीं आती, वो तो तभी आती है जब कमाने के लिए कदम चारदीवारी के बाहर दुनियादारी में रखे जाते हैं ?
-
11 JAN 2022 AT 22:43
इंसान की फितरत ही ऐसी है, जब मोहब्बत आवाज़ देती है तो वो दौड़ा चला आता है !
-
11 JAN 2022 AT 22:22
जो अपनी बात से फिर सकता है,
वो मोहब्बत से भी मुकर सकता है,
वो वफा को भी झुटला सकता है ।-
30 DEC 2021 AT 21:19
यदि आपने अपनी एक जेब पैसों से भर ली तो दूसरी जेब रिश्तों से खुद - ब - खुद भर जाएगी ।
-