Vedant Patel   (V . K . Patel)
135 Followers · 54 Following

read more
Joined 16 December 2018


read more
Joined 16 December 2018
27 JUL AT 22:30

किस्मत के कागज़ पर
तेरा नाम लिखा है
दिन की पहली किरण से ही मन में तेरा नाम आता हैं
किस्मत में तेरा नाम मेरे नाम के साथ लिखा है

-


27 JUL AT 22:22

किस्मत के कागज़ पर
तेरा नाम लिखा है
दिन की पहली किरण से ही मन में तेरा नाम आता हैं
किस्मत में तेरा नाम मेरे नाम के साथ लिखा है

-


16 MAR AT 10:34

समय की बातें तो करो ,
जिंदगी में क्या मोड़ लिया था
अब उसे मोड को तोड़ो
यूं तो हर कोई कहता है सफर आसान है
मगर जिंदगी से पूछो कि क्या आसान किया हैं कभी
या हमें बदलना होगा जिंदगी का तजुर्बा ।
कुछ तो कहो समय की बातें तो करो
हर समय कहता है हर पल कहता है
कुछ तो मुझे अब बातें तो करो

-


27 FEB AT 12:19

सफर में कोई संग नहीं
तो ऐसा लगता है कि
जैसे कोई अंग नहीं

-


28 JAN AT 21:32

दिल पे खंजर को चुभने को जान चाहता है अब फिर उसकी गलियों को मन में बसने को मन कर रहा है

-


3 AUG 2024 AT 21:16

ख्वाहिशों की बारिश है जिंदगी आसान नहीं यह तो ख्वाबों की आजमाइश है पूरे हुए कुछ सपने तो आसान कर देती है
वैसे तो ख्वाहिश है पर जिंदगी के गम को दूर कर देती है
जिंदगी तुमसे बस एक गुजारिश है ख्वाबों में बस हमें सपना नहीं हकीकत दिखाना जिंदगी में भले ही गम हो तो गम दिखाना पर यह ना कहना के तू धोखेबाज है
जिंदगी तू यूं ही गुलाब जैसे बस मिली रहना ख्वाहिशों से हर दम अपनी हलचल करती रहना।

-


8 JUL 2024 AT 22:29

जिंदगी में यूं ही ग़म होना है
कतरा कतरा टूट गए सब पर भी किसने किसको जाना है
टूटती हर एक पाबंदियां पर हर मन उदास बैठा है
न जाने कौन कौन सा कतरा बाकी किसने संभल कर रखा है
सब टूट गया हैं अब भी सब कुछ
न जाने किसको किसने पाना है
बस दिल की आवाज़ सुनती है यह दुआएं
कहने वाले तो सब कह गए पर खतरा खतरा दर्द किसने हमारा जाना है

-


29 MAY 2023 AT 23:40

मुश्किलों का कोई सहारा नहीं
अब इस जिंदगी में मेरे सिवा कोई मेरा नहीं
वक्त में बोलते रहते हैं वक्त वाले
लेकिन वक्त का कोई भरोसा नहीं
जिंदगी से हमने बस यही सीखा है कि जरूरत में कोई अपना नहीं

-


29 MAY 2023 AT 23:36

कई जिम्मेदारियों को भूलने लगा हूं
इस जिंदगी के पन्नों को लिखने के बजाय
सब कुछ खोने लगा हूं ,
बजाय सब कुछ बताने के अब
बहुत सी बातें मैं छिपाने लगा हूं

-


1 JAN 2023 AT 0:21

New hapiness
With
New world
In new year

-


Fetching Vedant Patel Quotes