किस्मत के कागज़ पर
तेरा नाम लिखा है
दिन की पहली किरण से ही मन में तेरा नाम आता हैं
किस्मत में तेरा नाम मेरे नाम के साथ लिखा है-
किस्मत के कागज़ पर
तेरा नाम लिखा है
दिन की पहली किरण से ही मन में तेरा नाम आता हैं
किस्मत में तेरा नाम मेरे नाम के साथ लिखा है-
समय की बातें तो करो ,
जिंदगी में क्या मोड़ लिया था
अब उसे मोड को तोड़ो
यूं तो हर कोई कहता है सफर आसान है
मगर जिंदगी से पूछो कि क्या आसान किया हैं कभी
या हमें बदलना होगा जिंदगी का तजुर्बा ।
कुछ तो कहो समय की बातें तो करो
हर समय कहता है हर पल कहता है
कुछ तो मुझे अब बातें तो करो-
दिल पे खंजर को चुभने को जान चाहता है अब फिर उसकी गलियों को मन में बसने को मन कर रहा है
-
ख्वाहिशों की बारिश है जिंदगी आसान नहीं यह तो ख्वाबों की आजमाइश है पूरे हुए कुछ सपने तो आसान कर देती है
वैसे तो ख्वाहिश है पर जिंदगी के गम को दूर कर देती है
जिंदगी तुमसे बस एक गुजारिश है ख्वाबों में बस हमें सपना नहीं हकीकत दिखाना जिंदगी में भले ही गम हो तो गम दिखाना पर यह ना कहना के तू धोखेबाज है
जिंदगी तू यूं ही गुलाब जैसे बस मिली रहना ख्वाहिशों से हर दम अपनी हलचल करती रहना।-
जिंदगी में यूं ही ग़म होना है
कतरा कतरा टूट गए सब पर भी किसने किसको जाना है
टूटती हर एक पाबंदियां पर हर मन उदास बैठा है
न जाने कौन कौन सा कतरा बाकी किसने संभल कर रखा है
सब टूट गया हैं अब भी सब कुछ
न जाने किसको किसने पाना है
बस दिल की आवाज़ सुनती है यह दुआएं
कहने वाले तो सब कह गए पर खतरा खतरा दर्द किसने हमारा जाना है-
मुश्किलों का कोई सहारा नहीं
अब इस जिंदगी में मेरे सिवा कोई मेरा नहीं
वक्त में बोलते रहते हैं वक्त वाले
लेकिन वक्त का कोई भरोसा नहीं
जिंदगी से हमने बस यही सीखा है कि जरूरत में कोई अपना नहीं-
कई जिम्मेदारियों को भूलने लगा हूं
इस जिंदगी के पन्नों को लिखने के बजाय
सब कुछ खोने लगा हूं ,
बजाय सब कुछ बताने के अब
बहुत सी बातें मैं छिपाने लगा हूं-