Ved Gupta   (Ved)
177 Followers · 187 Following

Carrying love with broken heart
Joined 18 August 2017


Carrying love with broken heart
Joined 18 August 2017
19 SEP 2024 AT 23:48

मैं हैरान हूं कि तुम्हे इस बात की ख़बर न लगी
और ये ज़माना था जो मेरे इश्क के चर्चे करता रहा

-


28 MAR 2024 AT 22:38

इस बात पे उसने मुझसे नफ़रत कर ली
मैंने बे इंतेहा उससे मुहब्बत कर ली
उसने कहा कि ये दुनियां हमारे खिलाफ़ है
इस बात पे मैंने दुनिया से बगावत कर ली

-


11 MAR 2024 AT 22:40

कैसे सीने से लगाऊं के किसी और के हो
मेरे होते तो बताता की मुहब्बत क्या है

जौन एलिया

-


11 MAR 2024 AT 22:40

कैसे सीने से लगाऊं के किसी और के हो
मेरे होते तो बताता की मुहब्बत क्या है

जौन एलिया

-


5 MAR 2024 AT 22:37

मैंने उसे सुबह देखा, मैंने उसे शाम देखा
उसकी आंखो में मैने मेरे लिए एहतिराम देखा
वो दूर क्या हुआ है जबसे मेरी नज़रों से
फिर मैंने उसकी तस्वीरों को उम्र तमाम देखा

-


25 FEB 2024 AT 21:59

न जाने कौन सी ज़ंजीर है उसकी आंखो में
जब भी उसे देखूं उसकी ओर खिंचा जाता हूं

-


25 FEB 2024 AT 21:59

न जाने कौन सी ज़ंजीर है उसकी आंखो में
जब भी उसे देखूं उसकी ओर खिंचा जाता हूं

-


28 JAN 2024 AT 23:15

जाने क्यूं दुनिया मुझे ज़िद्दी कहती है
मैं जो अपनी सबसे बड़ी ज़िद हार के बैठा हूं

-


15 JAN 2024 AT 22:17

कभी तो ख़ुद से भी बातें कर लिया कर मुझसे
मैं हर रात उम्मीदों के तकिए पे सर रखकर सोता हूं

-


12 JAN 2024 AT 23:16

सुनो! तुम मेरी सारी बुरी आदतें छुड़ा सकती हो क्या
ये दुनिया कहती है मैं बातें सिर्फ तुम्हारी मानता हूं

-


Fetching Ved Gupta Quotes