लेकिन अपनों के सहयोग के साथ।
-
दीपावल्याः सहस्रदीपाः भवतः जीवनं सुखेन, सन्तोषेण, शान्त्या, आरोग्येण च प्रकाशयन्तु ।
अर्थात्
दीपावली के सहस्त्र दीपक आपके जीवन को हर्ष संतोष ,शांति और आनंद से प्रकाशमान करें और आपके स्वास्थ्य को लाभ दें।
-
If somebody is not giving a value to you which you deserved then left that person in that time when your availability is most important for that person.
-
आज जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर बच्चों को सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण की पोषाक मत पहनाना बल्कि उन्हें भगवान के गुणों से अवगत कराना और यह भी बताना कि वो भगवान श्रीकृष्ण से क्या क्या सीख सकते हैं। अगर अभी से ये सब बातें बच्चों को पता रहेंगी तो और कुछ हो ना हो लेकिन निश्चित रूप से उन्हें गलत सही की समझ रहेगी।
-
मुश्किल समय में सबसे ज्यादा जरूरी होता है हौसला रखना। अगर आप हौसला रख कर परिस्थितियों का सामना करेंगे तो निश्चित रूप से आप मुश्किल समय पर जीत पा जायेंगे।
-
बहुत कुछ खोना पड़ता है और
जो कुछ खोने से कुछ पाने का सफ़र
होता है उसमें जिंदगी बहुत कुछ
सीखा देती है।-
बुरे समय में क्योंकि
जैसे रात के अंधेरे के बाद सुबह
का प्रकाश होता है, वैसे ही बुरे के
बाद अच्छा समय भी आयेगा ही।-