Vasuveer Singh   (VVS)
367 Followers · 2.4k Following

Jee physics coach tilting towards writing and cryptocurrencies.
Joined 31 January 2018


Jee physics coach tilting towards writing and cryptocurrencies.
Joined 31 January 2018
1 SEP 2024 AT 21:33

4 months to go....

Become a ghost for 4 months
Make everything your fault
Find the beast with in you
Throw yourself into pain
Cut out all the excuses
Go all in on yourself
Train like a warrior
Work like a robot
Eat like a king
Reject voices
Transform
Upgrade
Create
Thrive
Win

-


15 FEB 2022 AT 9:13



"Chaos is natural , equilibrium is forced."— % &

-


3 MAR 2021 AT 23:48

तेरे चाहने से दूनिया चलती मेरे दोस्त ।
तो इस भीड को मुखोटो की चाह कहा होती ॥

-


19 FEB 2021 AT 0:30


यूं ही‌ सारी गलती मेरी उम्मीदों की नही होगी. कुछ कसर तो तेरी कोशिशों ने भी छोडी होगी I

-


4 OCT 2020 AT 21:51

Every new beginning comes from some other beginning's end.

Song: Closing time








-


3 JUL 2020 AT 5:15

जालिम जिंदगी ने कैसा इल्जाम लगाया है ।
हमारे कत्ल का मुकदमा हमी पर आया है।।

-


23 JUN 2020 AT 14:36


वह जो सब मेरा है मेरे पास छोड़ जाओ,
अपने होने का एहसास छोड़ जाओ ।
वह अजनबी सी बेतुकी उलझन,
अपनेपन की वह पराइ अकड़न ।
वह मेरे होने पर इतराना ,
वो धीमे धीमे तेरा बदल जाना ।
अब तुम्हारे कुछ काम का नहीं,
वह जो सब मेरा है मेरे पास छोड़ जाओ ।।
एक बार के लिए झूठा ही सही,
आप के अपने होने का एहसास छोड़ जाओ ।।

-


22 JUN 2020 AT 13:30

हम में से किसी को इतिहास का ज्ञान नहीं चाहिए ,
जबकि सभी को इतिहास के ज्ञान पर लड़ाई चाहिए l

-


21 JUN 2020 AT 22:50

अब क्या ही कुछ और कदम बढाऊ तेरी ओर ए जिन्दगी ।
मलाल बस ये रहेगा कि दूरी मन की घटती नही हमारी ॥

-


19 JUN 2020 AT 13:58

अंधेरों से यारी थोड़ी और गहरी निभाइयेगा ,
क्योंकि यहां तुम्हारा अपना सख्त सायां साथ छोड़ जाएगा l
यही यह खाक काला रंग कमाल करके दिखाएगा,
वही यह अंधेरा तुम्हें कल उजालों तक पहुंचाएगा ।।

-


Fetching Vasuveer Singh Quotes