4 months to go....
Become a ghost for 4 months
Make everything your fault
Find the beast with in you
Throw yourself into pain
Cut out all the excuses
Go all in on yourself
Train like a warrior
Work like a robot
Eat like a king
Reject voices
Transform
Upgrade
Create
Thrive
Win-
तेरे चाहने से दूनिया चलती मेरे दोस्त ।
तो इस भीड को मुखोटो की चाह कहा होती ॥
-
यूं ही सारी गलती मेरी उम्मीदों की नही होगी. कुछ कसर तो तेरी कोशिशों ने भी छोडी होगी I
-
Every new beginning comes from some other beginning's end.
Song: Closing time
-
जालिम जिंदगी ने कैसा इल्जाम लगाया है ।
हमारे कत्ल का मुकदमा हमी पर आया है।।
-
वह जो सब मेरा है मेरे पास छोड़ जाओ,
अपने होने का एहसास छोड़ जाओ ।
वह अजनबी सी बेतुकी उलझन,
अपनेपन की वह पराइ अकड़न ।
वह मेरे होने पर इतराना ,
वो धीमे धीमे तेरा बदल जाना ।
अब तुम्हारे कुछ काम का नहीं,
वह जो सब मेरा है मेरे पास छोड़ जाओ ।।
एक बार के लिए झूठा ही सही,
आप के अपने होने का एहसास छोड़ जाओ ।।-
हम में से किसी को इतिहास का ज्ञान नहीं चाहिए ,
जबकि सभी को इतिहास के ज्ञान पर लड़ाई चाहिए l-
अब क्या ही कुछ और कदम बढाऊ तेरी ओर ए जिन्दगी ।
मलाल बस ये रहेगा कि दूरी मन की घटती नही हमारी ॥-
अंधेरों से यारी थोड़ी और गहरी निभाइयेगा ,
क्योंकि यहां तुम्हारा अपना सख्त सायां साथ छोड़ जाएगा l
यही यह खाक काला रंग कमाल करके दिखाएगा,
वही यह अंधेरा तुम्हें कल उजालों तक पहुंचाएगा ।।-