Happy women's day!
एक स्त्री अगर एक स्त्री को संभाल ले तो स्त्रीत्व को किसी एक दिन जरूरत ही नहीं रह जाएगी
संपूर्ण धरा पर "यत्र नारयस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता "
सिखाना ही नहीं पड़ेगा!
-
One must keep practicing of Suicide
You might not need a physical one, but your soul might be in need of dead sentiments.
-
You were not there will always be the worst n haunting memory of ours in my story.
It will always be tough to embrace you again as a protector.-
बातें अना की हो रहीं थीं
हम वफ़ा चुन ले गए
लोग चिल्ला रहे भीड़ से
रुक्मिणी को श्याम हर के ले गए
प्रणय मुस्कुरा कर रह गया
आज श्याम ठग कर रह गए।
-
मैं न राधा सा इश्क़ चाहती हूं न रुक्मिणी सा बंटवारा
मैं तो मेरे जैसा कातिलाना इश्क़ करती हूं
बेवफ़ाई मिलने पर सीधा कत्ल होगा
होश न रहा तो तेरा
होश रहा तो मेरा।
-
दुविधाएं जीवन का सार हैं
और सुविधाओं की अतिश्योक्ति की महत्वाकांक्षाएं ही कष्ट!
दोनों का निवारण है कि आप जिम्मेदारियां लेना सीखें
जो बाहर से कष्टप्रद होंगी
किंतु फल सुखद ही होगा!
✍️ वसुन्धरा पाण्डेय-