Vasundhara   (Aatishi)
92 Followers · 67 Following

चिट्ठी वाली छोरी 💌
Joined 16 May 2017


चिट्ठी वाली छोरी 💌
Joined 16 May 2017
14 APR 2022 AT 14:18

थोड़ा बिखरे हैं, निखरे हैं
पर आज भी हम सौ टका खरे हैं

-


9 FEB 2022 AT 16:38

मुझे नहीं पता चेहरे का निखार क्या होता है ,
पर जब से खुद को तेरे साथ आईने में देखा है ,
आइना कहता है ,हम निखर गये हैं ...... हाए ! — % &

-


28 JAN 2022 AT 22:04

जिन रातों को हमें नींद नहीं आती, उन रातों में हम सबसे ज्यादा जी लेते हैं — % &

-


19 JAN 2022 AT 21:00

You love yourself
You are loved

-


19 JAN 2022 AT 19:20

जैसे तेरा मेरा मेल
तेरी मेरी बातें
जैसे पल आते जाते

-


19 JAN 2022 AT 19:18

जिंदगी एक लम्हों की एक कॉपी है और हम कल के लिखे हुए को आज 'काश' नाम की रबड़ से मिटा कर सही करना चाहते हैं ,कल का लिखा कभी मिटा नहीं और हमने कोशिश छोड़ी नहीं। ... कोशिश करते रहे कभी आंसू वाला पानी लगाकर ,कभी घिस घिस कर पर वो जिंदगी की लिखावट है जनाब ,बच्चा थोड़े है जो पेंसिल से लिखेगी। बेहतर होगा आज की तारीख़ डालिये और कुछ अच्छा लिखिए :)

-


17 JAN 2022 AT 22:51

जिंदगी में दुःख आधे हैं
सुख थोड़ा ज्यादे हैं

-


17 JAN 2022 AT 22:28

संवरने के लिए बिखर जाना जरूरी है,
पास आने के लिए दूर जाना जरूरी है,
सूख जाने के लिए भीग जाना जरूरी है
और ये जरूरी नहीं कि, तुम कुछ कहो
कभी बिन कुछ कहे समझ जाना जरूरी है

-


17 JAN 2022 AT 13:04

करेंगे तुझ से भी इश्क मजनूं सा
पहले खुद के अंदर की लैला से तो इश्क होने दे..

-


15 JAN 2022 AT 23:12

तुम्हें हक़ नहीं है रोने का उसके लिए जो खो चुके हो तुम,
तुमने उसे खोने से पहले 'ठीक से' सम्भाला ही कब था?
अब खोने के ठीक बाद याद आती हैं वो सारी बातें,
जो खोने से ठीक पहले तक हम याद करना नहीं चाहते
और एक बात बोलूँ, चीज़ें कभी खोती नहीं है,
बस चली जाती हैं, एक ऐसी जगह
जहां तुम उन्हें खो नहीं सकते...

-


Fetching Vasundhara Quotes