Vasu Rawat   (Vasu Rawat)
498 Followers · 485 Following

Just try to say something ,
Which I feel, realize, understand, don't understand,
Joined 10 April 2018


Just try to say something ,
Which I feel, realize, understand, don't understand,
Joined 10 April 2018
28 FEB 2024 AT 23:04

ये न पूछो कि इस उदासी कि वजह क्या ही है।

तुम बस यूंही दिल रखने को कह दो कि मोहब्बत है हम से।

कह दो न कहने मै क्या ही है।

-


15 FEB 2024 AT 22:08

लाख छुपाऊ तोभी छिपता नही है।
ये नशा तेरी मोहब्बत का उतरता नही है।

है ये चर्चा दुनिया भर मैं, कि तेरे आशिक है हम।
बस एक तू ही कमबख्त है, जो मानता नही है।

-


11 FEB 2024 AT 21:38

तेरी हर एक बात की खबर रखता हूं।
फिक्र है तेरी,
ये न सोच की तुझ पर नजर रखता हूं।

-


28 JAN 2024 AT 19:56

है कौन सा ये रंग, जो आज तुमने दिखाया है।
चुभा दिल मैं, और आंखों को इसने बेतहां रुलाया है ।

-


19 NOV 2023 AT 23:23

काश कोई हमसे भी पूछे हमारी खामोशी की वजह।
काश किसी वजह से हमारी खामोशी भी टूटे।

-


1 NOV 2023 AT 22:27

सुनो

कुछ मेरा ले गए।
कुछ अपना छोड़ गए हो तुम।

हो सके तो जल्द लोट आना तुम।

-


20 OCT 2023 AT 22:57

तू मुझे छोड़ दे पत्थर समझ कर।
मुझे तरास लेगा तरासने वाला ।

अब हर एक को पहचान हो हीरे की।
ये जरूरी तो नही।

-


17 OCT 2023 AT 22:21

यहां आए तो पता चला,
बहुत सर्दी है तेरे शहर में।

सिर्फ कपड़े ही नहीं,
यहां लोग चेहरे भी बहुत पहनते हैं।

-


15 OCT 2023 AT 15:30

सुनो, सुना है मैंने की एक जहां और भी है,
इस जहां में इस जहां के सिवा।

जहां कोई और न होगा तेरे मेरे सिवा।

और देख है कुछ भी तो नहीं इस जहां में ,
मेरे इन हाथों में, तेरे हाथों के सिवा।

-


11 OCT 2023 AT 0:11

मुझे तेरा यूं किसी और का हो जाना मंजूर नहीं है।
तेरे बिना धड़कना पड़े, ये दिल इतना भी मजबूर नहीं है।

हां है कुछ मजबूरियां मेरी तुम समझो जरा।
यूं सब जानकर भी तुम्हारा अंजान बनना सही नही है।

-


Fetching Vasu Rawat Quotes