ये न पूछो कि इस उदासी कि वजह क्या ही है।
तुम बस यूंही दिल रखने को कह दो कि मोहब्बत है हम से।
कह दो न कहने मै क्या ही है।
-
Which I feel, realize, understand, don't understand,
लाख छुपाऊ तोभी छिपता नही है।
ये नशा तेरी मोहब्बत का उतरता नही है।
है ये चर्चा दुनिया भर मैं, कि तेरे आशिक है हम।
बस एक तू ही कमबख्त है, जो मानता नही है।-
तेरी हर एक बात की खबर रखता हूं।
फिक्र है तेरी,
ये न सोच की तुझ पर नजर रखता हूं।-
है कौन सा ये रंग, जो आज तुमने दिखाया है।
चुभा दिल मैं, और आंखों को इसने बेतहां रुलाया है ।-
काश कोई हमसे भी पूछे हमारी खामोशी की वजह।
काश किसी वजह से हमारी खामोशी भी टूटे।-
सुनो
कुछ मेरा ले गए।
कुछ अपना छोड़ गए हो तुम।
हो सके तो जल्द लोट आना तुम।-
तू मुझे छोड़ दे पत्थर समझ कर।
मुझे तरास लेगा तरासने वाला ।
अब हर एक को पहचान हो हीरे की।
ये जरूरी तो नही।-
यहां आए तो पता चला,
बहुत सर्दी है तेरे शहर में।
सिर्फ कपड़े ही नहीं,
यहां लोग चेहरे भी बहुत पहनते हैं।-
सुनो, सुना है मैंने की एक जहां और भी है,
इस जहां में इस जहां के सिवा।
जहां कोई और न होगा तेरे मेरे सिवा।
और देख है कुछ भी तो नहीं इस जहां में ,
मेरे इन हाथों में, तेरे हाथों के सिवा।-
मुझे तेरा यूं किसी और का हो जाना मंजूर नहीं है।
तेरे बिना धड़कना पड़े, ये दिल इतना भी मजबूर नहीं है।
हां है कुछ मजबूरियां मेरी तुम समझो जरा।
यूं सब जानकर भी तुम्हारा अंजान बनना सही नही है।-