Sometimes your heart takes a long time to let go of things... What your brain and subconscious mind have already accepted...
-
জানি তুমি আজ ক্ষমার যোগ্য,চাইছো মুক্ত হতে...
তোমায় ক্ষমা করার চাইতে, নিজেকে না হয় ক্ষমা করি আগে !!-
If you can feel her rigidity is too intense, just think about the depth of her trauma and wounds...🌙
-
At any cost I'll protect my peace,
I don't need unnecessary drama in my life anymore...-
होंठोपे मुस्कान तब भी थी आज भी हैं,
फर्क सिर्फ तुम्हारे साथ कोई और हैं ....
कैसी जीत कैसी हार, न समझ थे हम बहुत,
वरना तुम्हे कौन खोए खुदसे जो बने अपने आखिरी वजूद ...-
ये मैं नहीं हूं, मैं कोई और हूं, हर रोज खुदको किसी दूसरे की तरह सजा रही हूं, किसी ओर की तरह ढल रही हूं ....
मैं खुदसे मिलना चाहती हूं, बहुत साल बीत गई, खुदसे मिली नहीं मैं, पता नहीं कब खुदको फिरसे मिलूंगी, कब खुदकी तरह खुदसे बातें करुंगी ....
शायद मैं मिलूंगी नहीं ओर कभी, क्यूंकि मैं तो तेरे साथ निकल गई थी, अभी तक वापस नहीं आई, तू भी तो लौटा नहीं, तो मैं कैसे लौटती !!
ऐसे कोई जुदा होता हैं भला ....
मेरे लिए ही सही, फिरसे मिल जा मुझे ....
शायद मैं मिल जाऊं खुदसे-
किसीको तोड़ने से पहले सोच लिया करो,
क्या पता तुम्हारे साथ वही होने से पहले कोई और भी सोचे ....-
Accepted, it's not their fault, it's my fault only, because I wasn't used to.
-