एक कुल्हड़ चाय,
और चाय से साथ तुम,
भीड़ हो या हो तन्हाई,
खुशियों में बदल जाते है सारे ग़म।-
Instagram- @awadhivarun
Facebook- @awadhivarun
जिंदगी में मुश्किलें बहुत है,
फिर भी कभी न कभी तो सुलझ जाएगी,
जो ज्यादा सोचने में आ गए तो,
सीधी लाइन भी उलझ जाएगी,
जो बीत गया वो बीत ही गया,
अब वो सोच कर क्या ही करना है,
बस अब आगे बढ़,अपना लक्ष्य चुन,
यही कर्म तुझे अब करना है।-
खुद से खुद में विच्छेद हो गया हूँ,
अपनी ही दुनिया मे कैद हो गया हूँ,
किसी की कोई चाहत सी न रही ना जाने क्यूँ,
ऐसा लगता है जैसे कफन सा सफेद हो गया हूँ।-
एक स्याही, तेरे रंग की चाहूँ,
तेरी बात, तेरे मुलाकात में खो जाऊं,
सारे जहां से अलग कुछ यूं हो जाऊं,
खुद में तुझको तेरे रंग से लिख पाऊँ।-
छूटे बहुत से ख्वाब नादानी के सोच तले,
टूटे बहुत से ख्वाब जिम्मेदारी के बोझ तले,
नादानी से जो छूटा वो तो फिर मिल जाएगा,
जो निकले टूटे को पाने तो जिम्मेदारी कौन निभाएगा!?
-
एक आस है कि तू पास है,
एक विश्वास है कि तू साथ है,
जमाना चाहे कितना भी बदल जाये,
पर तुमसे ज्यादा कोई न खास है।
क्योंकि तू ही तो मेरा विश्वास है।-
दिन कट जाता है,रात आ जाती है,
करने को मीठी मीठी बात आ जाती है,
सोना तो हर रोज़ हर किसी को होता है,
पर सपनो में जब तुम आती हो...
तो अलग ही बात हो जाती है।
-
ज़हन में समाया एक इशारा है,
आंखों में कैद एक खूबसूरत नज़ारा है,
कुछ तो है तेरे मेरे दरमियाँ अनोखा सा,
कुछ तो अलग सा रिश्ता तुम्हारा-हमारा है।-