ये जहां किसको चाहिए
मेरे लिए तो तुम ही जेहनसीब हो-
Vartika Verma
(वर्तिka)
91 Followers · 71 Following
Joined 8 July 2018
25 JUN 2021 AT 0:30
किसी ने झूठ कहा है - life has to go on.
तुम्हारे जाने के बाद मेरी ज़िंदगी तो वहीं रुकी है।।-
6 JUN 2021 AT 1:07
रातें संजोने लगी हैं अब तेरी चाहतें
काश तुम दिलनशी ही रहते तो अच्छा होता-
6 JUN 2021 AT 1:00
I dont believe in love at first sight
because since the day I saw him
I have been falling for him again and again....-
1 JUN 2021 AT 14:32
As the time pass, sadness shatter
I thank god to make me better...
-
13 MAY 2021 AT 3:30
हां मैं अपना वादा निभा रही हूं
तुम्हारी थी कल, आज भी तुम्हारी ही हूं-
11 MAY 2021 AT 2:28
आज फिर आधी रात हुआ ये दिल बेचैन
तेरी तस्वीर में ताकते आसरा मेरे ये नैयन-
16 APR 2021 AT 23:23
जिस बरकत से मेरी मोहोब्बत में
सब कुछ लुटा दिया तुमने
अब दूसरी मोहोब्बत पर निसार करने को
क्या कुछ बचा है मन में ?-
7 MAR 2021 AT 0:28
तन को छूकर देख लिया
धन भी छुआ होए
पर उसने जैसे मन को छुआ.....
छू न पाया कोई-