काजल सा मन हो जाता है मेरा,
ना, ना, काला नही,
आंखों में लगने जैसा सुंदर,
लगता है, तो ऊर्जावान रहता।-
Prolific Writer,
Music is my second crush.
आसान नहीं है प्रेम लिख पाना,
लिखने के लिए जीना होता है प्रेम हर पल।-
Name: Vartika Tripathi
Class: 8th std
Roll No: 40
Subject : English
School: Little Flower School
-
"Ye be-mausam ki barish,
Ye barish ka pani,
Ye pani ki bundein hain garmi badhaye;
Hai jitni bhi khushbu sab udti hi jaye;
Deepika si shakal ko
Sham tak Mishal Obama bnaye."
-
"What an exotic irony;
The very 'FIRST CHAPTER'
Of the book is named,
'THE LAST LESSON."-
"बहोत बेपरवाह मोहब्बत है तेरी ;
अब तेरे बिना तुझे चाहना अच्छा लगता है।"-
"Darkness doesn't mean to mislead u BT it rejuvenates ur consciousness to find ur way in dark." @Veronica
-
खुद की तलाश, खुद में कर रही हूं,
ज़िन्दगी,तुझसे मिलने की कोशिश में लगी हूं!-
क्या सोच रही मैं क्या जानू
कैसे मैं खुद को पहचानूं,
अपने अन्तर्मन पर बस नही मेरा,
किस उलझन में हूं क्या मानु।
जल तरंग सा जीवन मेरा कल कल
करता बहता था,
प्रेम ,प्रणय का झोंका हमेशा निर्झर
चलता था,
आशा और विश्वास लिए मैं आगे बढ़ती रहती थी,
नवजीवन सा सुंदर हर सवेरा दस्तक देता था।
सहसा मैं कैसे अटक गयीं,
यूं उलझ गयी, यूँ भटक गयी,
आशाओं से ओत प्रोत मैं,
जीवन की आंधी में बहक गयी।
जो होता है वो प्रकृति है,
इस सत्य को कैसे भूल गयी,
अपने मन को संभालने की ताकत
कैसे सिमट गयी,
जीवन एक प्यार का ओज है यह मष्तिष्क की ये सम्पदा नही।
मेरा मन अब मैं लिखूँगी किसी और कि इसमें जगह नहीं।
दुख,तृष्णा,निराशा नही,अब रोशनी का ये सागर होगा,
प्रेम, दया,स्नेह प्रीत का भरा हुआ गागर होगा।-