सुनो!
जो टूट गया क्या फिर जुड़ जाएंगा
उसपे पड़ी दरार क्या कभी वह सिल पाएगा...
बोल गया खुश रहना
क्या पहले के जैसा यह दिल वैसा ही खुश😔रह पाएगा !
-
Bihar (india)
🌸🌸🌸🌸
👉Nature love... read more
🙇🏻🙇🏻🙇🏻
दिल नहीं तु खास था
मानो हर जन्म का एहसास था
एक पल में तो तु सब ही तोड़ गया...
गम से ताउम्र का एक नाता तु जोड़ ही गया
दिल बहलाने के चक्कर में मासूम दिल अंधेरे में छोड़ ही गया...-
🙇🏻🙇🏻🙇🏻
इस होली यही मलाल रह गया..
हाथों में ही तेरे नाम का गुलाल रह गया..
और उस गुलाल का भी कई सवाल रह 🫥 गया !
Vartika Singh✨-
🙇🏻🙇🏻🙇🏻
इस होली यह मलाल रह गया..
हाथों में ही तेरे नाम का गुलाल रह गया..
और उस गुलाल का भी कई सवाल रह 🫥 गया !
-
कर ना सको वफा अगर
तो बेवफा भी तुम ना ही करो,
भगवान की बनाई हुई ढाई अक्षर
का है प्रेम इससे दगा भी तुम ना ही करो-
🫥💫🫥
खामोश से अल्फाज
कभी आप कीजिएगा गुफ्तगू यू आराम से..
तो पता चलेगा कितने सुकून में रहते हैं हम कई शाम से...-
तेरे इश्क में मैं खुद को ही भूल बैठी
कैसी जिद्द थी मैं खुद को कर तबाह बैठी..
तेरे धोखे से ही कर मैं इश्क बेइंतहा बेहिसाब बैठी
तुझे कहा इश्क था वो मैं ही दिल लगा बैठी...🙂-
मैं खुद को ही भूला बैठी
कैसी जिद्द थी
मैं खुद को कर तबाह बैठी..
तेरे धोखे से ही कर
मैं इश्क बेइंतहा बेहिसाब बैठी..
तुझे कहा इश्क था
वो मैं ही दिल लगा बैठी...🙂🫥-
सुनो
कुछ राज दब
जाय तो ही बेहतर है,
कुछ साज दब
जाय तो ही बेहतर है,
अजी,
वो कहते है हमारे हैं,
सच ही बोलो तो बेहतर है....।।।-