vartika singh   (vartika singh⭐)
2.6k Followers · 2.0k Following

read more
Joined 12 July 2020


read more
Joined 12 July 2020
6 AUG AT 20:46

मुझे पता है, दुनिया कितना अच्छा😔 हैं
मेरा बस तुझसे रिश्ता सच्चा हैं...

-


9 APR AT 21:42

सुनो!
जो टूट गया क्या फिर जुड़ जाएंगा
उसपे पड़ी दरार क्या कभी वह सिल पाएगा...
बोल गया खुश रहना
क्या पहले के जैसा यह दिल वै‌सा ही खुश😔रह पाएगा !

-


5 APR AT 9:40

🙇🏻🙇🏻🙇🏻
दिल नहीं तु खास था
मानो हर जन्म का एहसास था
एक पल में तो तु सब ही तोड़ गया...
गम से ताउम्र का एक नाता तु जोड़ ही गया
दिल बहलाने के चक्कर में मासूम दिल अंधेरे में छोड़ ही गया...

-


17 MAR AT 9:51

🙇🏻🙇🏻🙇🏻
इस होली यही मलाल रह गया..
हाथों में ही तेरे नाम का गुलाल रह गया..
और उस गुलाल का भी कई सवाल रह 🫥 गया !
Vartika Singh✨

-


17 MAR AT 9:24

🙇🏻🙇🏻🙇🏻
इस होली यह मलाल रह गया..
हाथों में ही तेरे नाम का गुलाल रह गया..
और उस गुलाल का भी कई सवाल रह 🫥 गया !

-


11 MAR AT 20:43

कर ना सको वफा अगर
तो बेवफा भी तुम ना ही करो,
भगवान की बनाई हुई ढाई अक्षर
का है प्रेम इससे दगा भी तुम ना ही करो

-


4 FEB AT 14:01

.

-


1 FEB AT 21:53

🫥💫🫥
खामोश से अल्फाज
कभी आप कीजिएगा गुफ्तगू यू आराम से..
तो पता चलेगा कितने सुकून में रहते हैं हम कई शाम से...

-


25 DEC 2024 AT 22:57

तेरे इश्क में मैं खुद को ही भूल बैठी
कैसी जिद्द थी मैं खुद को कर तबाह बैठी..
तेरे धोखे से ही कर मैं इश्क बेइंतहा बेहिसाब बैठी
तुझे कहा इश्क था वो मैं ही दिल लगा बैठी...🙂

-


25 DEC 2024 AT 22:36

मैं खुद को ही भूला बैठी

कैसी जिद्द थी
मैं खुद को कर तबाह बैठी..

तेरे धोखे से ही कर
मैं इश्क बेइंतहा बेहिसाब बैठी..

तुझे कहा इश्क था
वो मैं ही दिल लगा बैठी...🙂🫥

-


Fetching vartika singh Quotes