बस तुम्हारे पास रहना
तुमसे बाते करना
और
तुमको प्यार करना-
Vartika Dhawan
(Angel)
86 Followers · 32 Following
Joined 20 May 2021
27 DEC 2021 AT 23:03
Bato ka silsila
yuh hi chl rha hai ❤️❤️
Mai muskurane lgi hu
wo khus rhne lga hai❤️❤️-
27 NOV 2021 AT 23:45
दोस्ती निभाना जानते हैं ये
सबको बखूबी अपनाना जानते हैं
क़िस्मत से मिले ये दोस्त हमे
कृष्णा जी की तरह मानते हैं जिन्हें हम😊
-
23 NOV 2021 AT 14:25
यूं सज संवर कर
खड़ी हूं तेरे लिए
जो तू एक नज़र
देख ले मुझको
निखर जाएगी
खूबसूरती मेरी❤️
ये सजना संवरना
तेरे लिए ही हैं
ये तू भी जनता हैं
और मैं भी🙈❣️
-
12 NOV 2021 AT 23:20
बेसब्र हो गई हूं
इंतजार में तुम्हारे
ना दिल को सुकून हैं
ना ही मन को चैन।।-