𝑉𝑎𝑟𝑠ℎ𝑖𝑡𝑎 𝐽𝑎𝑖𝑠𝑤𝑎𝑙   (love_evol_poetry)
2.6k Followers · 250 Following

read more
Joined 17 November 2018


read more
Joined 17 November 2018

रंग दे मुझे अपने रंग में,
छू ले मेरा अंग तू होली के बहाने से
क्या मसला है तेरे यहां आने में ।

मुझे न फिक्र इस जमाने की
मुझे भी रंगना है तुझे अपने इस प्रेम के रंग में।
कई साल हो गए इस भ्रम में,
की एक दिन हम होंगे संग में।

इस होली के बहाने मैं कर लूंगी मस्ती तेरे संग में,
लाल, पीला ,नीला कौन से रंग में।
कैसे खेलू होली में तेरे संग में।

चुपचाप तेरे इंतजार में ,
लिख रही हूं अपनी भावनाएं तेरी याद में।
काश तेरा कॉल आ जाए
मेरी इस फरियाद में ।

गले लग कर जब तू मेरी पीठ को सहलाएगा
तेरा गुलाबी रंग मेरे गुलाबी गलो पर लग जाएगा बड़े ढंग में।
लिपटी होऊगी तेरे साथ मैं गुलाबी रंग में,
साथ बैठकर हम घंटो बिताएंगे संग में ।

-



दिल से रुह तक एक आवाज आती है ‌।
मेरी आवाज तमाम लोगों तक जाएगी यह बात आती है ।
मेरी बातों को बड़ी गौर से सुना जाएगा ।
क्या इस शायर का इतना भी हक नहीं
कि
मेरे साथ तुझे भी पूछा जाएगा ।

-



सुन...
तेरे लबों को नहीं चूना हमें
तेरे दिल को छू कर दिखाएंगे ।
क्या कहां ?
प्यार नहीं हमको !
जनाब,
तुम बोलो तो सही
हम तुम्हें मर कर दिखाएंगे।
हमनें अपनें इगो को दफना दिया हैं
तू जैसा है,
तूझे वैसे ही अपना लिया हैं ।
अब तो,
तेरी यादों का ही एक सहारा हैं
ओर तो जीवन में सब गंवारा हैं ।

-



मेरा दिल...
क्या लिखूं इस टूटे दिल पर
ये मासूम, दर्द से भरा हुआ, जख्म से घायल,
तड़प रहा है महबूब की याद में,
इसे तो
अब,
सब सहने की आदत सी हो गई है
हर बार बिखर कर खूद इसे सवरना पड़ता है
इस जालिम जमाने की सांत्वना नहीं चाहिए इसे।
हमदर्द और हमराही हजारों
मिलते हैं मुझे
पर,
सिमट कर रह जाती है मेरी भावनाओं की लहर मेरी आंखों में
आंसुओं को पोछने के बहाने, कोई मेरी कमर तक न आ पहुचे
बस यही सोच, ले अंगड़ाई सो जाती हूं रात में ।





-



तेरे मेरे जीवन में होने का एहसास ही
मेरी हर सांस को राहत देता है

सोच तेरा मेरे पास होना क्या करेगा
फिर खुदा से कुछ मांगने की तमन्ना न रहेगी

ना रहेगा तेरे मेरे बीच आने वाले इस जालिम जवाने का ताना-बाना ।

-



क्यों करते हो नफरत
मुझसे इतनी जानी
उस खुदा से करो
जिसने मुझे बनाया
उसी ने तो हमे तुझसे रूबरू करवाया
हम तो पहले भी एक भीड़ का हिस्सा थे
आज उसी भीड़ का फरिश्ता है
सबकी नजर मुझ पर है
और मेरी नजर तुझ पर है
एक दिन ऐसा भी आएगा
किसी की नजरों में हम भी आएंगे
फिर तेरी नजरों से बहुत दूर चले जाएंगे ।

-



भूल हो गई इस दिल से तो क्या हुआ
हम अच्छे हैं
यह सबको बताने की क्या जरूरत है
एक दिन सबका कर्मा सबके पास आना है ।
जीने दो मेरी जिंदगी यारों
एक दिन तो मुझे भी उस रब के पास जाना है ।

-



हर बात में वह अपना ही मत चाहता है
न जाने क्यों वह मुझे बदलना चाहता है
अब तो उसने हद ही कर दी ,
मुझे पंख देकर उड़ना सिखाने वाला
उसे काटना चाहता है ।

-



मेरा दिल !
ये पुकारे आजा।
तुझे देखने को मेरी आँखें तरस गई है ।
मेरा योवन भरा बदन,
खुबसुरत शमा में,
तड़पता मेरा मन ।
कही ये शमा भी हर त्योहार की तरह बीत न जाए ।
मेरे सनम
मेरा दिल ये पुकारे आजा ।

-


Fetching 𝑉𝑎𝑟𝑠ℎ𝑖𝑡𝑎 𝐽𝑎𝑖𝑠𝑤𝑎𝑙 Quotes