मुझे नहीं मालूम कि कब मैं इतनी शांत हो गई, शायद तब जब शब्द मौन से अधिक चोट पहुंचाने लगे, या तब जब मुझे एहसास हुआ कि कोई भी मेरी बात सुनकर नहीं सुनता, तो मैंने प्रयास करना बंद कर दिया। मैंने अपने मन की बात कहना बंद कर दिया, अपने दिल की बात कहना बंद कर दिया। लोगों में घुलमिल जाने में, किसी का ध्यान न जाने में एक सुकून था, क्योंकि उस शांति में मुझे मेरे अंदर की उधेड़बुन का सामना नहीं करना पड़ता था... बस इसलिए मैं शोर से भरे कमरे में खो जाना चाहती थी, किसी को भी अपने अस्तित्व का एहसास कराए बिना अपनी उपस्थिति की अनुपस्थिति दर्ज कर सबसे आजाद हो जाना चाहती थी... क्योंकि इसमें एक सुकून था, एक सहजता थी, मेरी रूह अब पहचान बनाने से ज्यादा खुद को पहचानना चाहती थी।
-
(true perfection has to be imperfect)
when I was a teenager I used to romanticize the idea of being loved by a boy as it's portrayed in films but that was the age when I was raw I was fragile...anything could break me or make me up...but as I embraced my women hood through heartbreaks, wrong decisions, responsibilities I finally realized what it should actually feel to be loved by a man or rather I would say a kind gentleman...
He should be a man who holds your hands like they're his whole world. Who walks into every room with just one hope,to find your eyes...The one who gets scared of losing you when you're a little far... Whose breath stumbles every time you dress up for him...Who texts you like you're the most important part of his day, because you are....The one who remembers minute details just to pamper you later to make you smile so that you know how much he is in love with you...The one who rushes home not to rest, but to be near the peace only you could give... (Continued in caption)-
In life or relationship if you ever get caught up in a dilemma...ask yourself ..is this situation making you fall in love with yourself ...a person who can love you so deeply that you fall for yourself...is a relation worth fighting for or else let it go...-
जीवन के हर मोड़ पर मलाल करने के अनेक मौके मिलेंगे,
कदम-कदम पर तुम्हारी आत्मा की खुरचन भी बिखरे मिलेंगे,
कोई तुम्हें झुकायेगा तो कोई मदद के लिये हाथ बढ़ायेगा,
दिल जोड़ने और तोड़ने के भी मौके मिलेंगे,
जीवन एक नही अनगिनत सबक से सिखाएगा की राह में कितने भी राहगीर मिले...तुम्हें हर बार चुनना सिर्फ खुद को है... खुद पर विश्वास रखना है और आगे बढ़ना है...
"ज़िन्दगी कितना भी गिरा दे याद रखना खुद पर किया भरोसा कभी नही टूटता, और उसे कभी कोई और तोड़ भी नही सकता"-
You let yourself feel everything...every sting, every ache... then one day, it just... doesn't hit the same...It still happened, it still mattered, but it doesn't control you anymore. That's growth in disguise.
-
ना तो किसी के जाने से ज़िन्दगी रुकती है, ना ही आने से रुकेगी, सबक मिलते है, बुनियाद बिखरती है, इंसान बिखरता है, और बिखर के फिर निखरता है, दुनिया मलाल कहती है जिसे उसे मैं ज़िन्दगी का आईना कहती हूँ...
-
सीरत और सूरत में क्या रखा है, जिनको तुम्हारी तलब होगी उनकी नज़रो में तुम्हारी कदर होगी।
-
ओहदा मायने नही रखता, आपके लिए कितनी भीड़ जुटी है वो मायने नही रखता,
आप कितने भी ऊँचे पद या जगह पर पहुँच जाये,
भीड़ में आपको सुनेगा वही जो आपको सुन ना चाहता हो...-