लगातार अपने लक्ष्य की और अग्रसर होना ही, एक अच्छे लक्ष्य धारक की पहचान है |
Constantly moving towards one's goal is the identity of a good goal holder.-
जब आप अपने लक्ष्य स्वयं निर्धारित करते हैं, तो उनको पूरा कर नये लक्ष्य की तरफ अग्रसर होना ही आपका जुनून होना चाहिये | बशर्ते कि आप का लक्ष्य उसी दिशा में हो...
When you set your own goals, then achieving them and moving towards new goals should be your passion. Provided that your aim is in the same direction...-
जुनून को पूरा करने के लिये धैर्य रखना पड़ता है |
One has to be patient to fulfill the passion.-
आपकी तीव्र इच्छा ही, आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचाती है |
It is your strong desire that takes you to your goal.-
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का उद्देश्य ही, उसके जीवन को सार्थक बना सकता है |
Only the purpose of every person's life can make his life meaningful.-
बाह्य चुनौतियों से लड़ने से ज्यादा जरूरी है, आंतरिक चुनौतियों से लड़ना |
Fighting internal challenges is more important than fighting external challenges.-
वक़्त वो नहीं जो आप आपकी विलासिता में व्यतित करे, वक़्त वो है, जो आप अपनी मन शांति को पाये |
Time is not that which you spend in your luxuries, time is that which you spend in achieving your peace of mind.-
सुन्दर चरित्र को किसी आभूषण की जरूरत नहीं होती, उसका व्यवहार ही उसका आभूषण होता है |
A beautiful character does not need any ornament, its behavior itself is its ornament.
-
जिंदगी में ये जरूरी नहीं कि हम हमेशा सही हो, पर ये जरूरी है,की हम हमेशा ग़लत भी ना हो |
In life it is not necessary that we are always right, but it is important that we are not always wrong.-
जब भी आप अपना निर्णय ले, तो स्वयं का मूल्यांकन जरूर करे, इससे आप एक बेहतर निर्णय ले पायेगे |
Whenever you take a decision, evaluate yourself, this will help you take a better decision.-