🥰🥰🥰✍️✍️
-
तुम ठहर जाते तो बात कुछ और होती
तुम बिन कहे समझ जाते तो
बात कुछ और होती
तुम ठीक है जाने दो कहते कहते
सब जाने दिया
उसी वक्त सच को सच स्वीकार कर लेते
तो आज बात कुछ और होती
बदलते वक्त के साथ मजबूत बंधन कमजोर बना दिए
साथ का मतलब समझ पाते तो बात कुछ और होती
हर वक्त दूसरों को अपना है कहते चिल्लाते रहते हो
वास्तव में कौन अपना है जान पाते तो बात कुछ और होती
झूठे रिश्ते दिखावी आंसू को हमेशा अपना बनाते रहे
दिल के रिश्ते क्या होते हैं समझ पाते
तो बात कुछ और होती
तुम ठहर जाते तो,,,........
अलोनवर्षु-
शब्दों में पिरोऊ इतने शब्द नहीं
माला में गूंथू इतने मोती नहीं
दोस्ती की दास्तां बयां कर सकूं
ऐसा कृष्ण सुदामा सा चरित्र नहीं
मुस्कुराहट को तेरी और बढ़ाऊ
इतने गुलदस्ता मेरे पास नहीं
पर आरजू यही है मेरी आज कि
बस तेरे जन्म दिवस को खास बनाऊ
Happy birthday to 2 my
🎂🎂🎂🎂🎂🍫🍫🌹🌹🌹
dear friend sam 🌹🌹✍️✍️✍️-
तेरी मेरी यारी है सबसे प्यारी
छोटी ही सही पर खास रहूं तेरी
अपने नन्हे से हाथों से खिलाऊ तुझे
तेरे जीवन में खुशियां लाऊ हर पल
तू कृष्ण बनना मैं अर्जुन तेरी
तू सारथी बने मैं विश्व योद्धा तेरी
तू हमेशा खुश रहे यूं ही
और मैं गाऊ हैप्पी बर्थडे टू यू यूंही
Wish you a
very happy birthday Nikko...
Ur shree🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂 🎂🍫🍫-