Varsha Raghuvanshi   (रघुवंशी ⚔️)
640 Followers · 300 Following

👣पदं हि सर्वत्र गुणैर्निधीयते 🌼


भारत🇮🇳
Joined 9 March 2019


👣पदं हि सर्वत्र गुणैर्निधीयते 🌼


भारत🇮🇳
Joined 9 March 2019
3 AUG 2023 AT 12:56

काश कि तू मुझे समझ पाता,
पता है सबके पास बहुत कुछ करने को है जीवन में, कोई किसी की जगह नहीं ले सकता ना ही कोई किसी का काम कर सकता है। सब अपने कार्य में अव्वल है।
काश कि तू मुझे समझ पाता।
लिखने को बहुत कुछ है लिखने को, क्या लिखूं ये अब समझ नही आता।
क्योंकि अब मुझे नियत समझ आ गई है सबकी।

-


15 DEC 2021 AT 20:31

इंतजार से कल्पनाएं निकाल दे
तो इंसान क्षणभर मर सकता हैं।

-


28 SEP 2021 AT 13:01

अर्ज किया है, रुलाया ना कर ऐ ज़िन्दगी,
मुझे चुप कराने वाला कोई नही है।😭

-


28 SEP 2021 AT 12:55

इससे फर्क नहीं पड़ता,
कि आपने लाइफ को कितना जिया है,
पर इससे जरूर फर्क पड़ता की आप खुश कितने थे।

-


26 JUN 2021 AT 11:42

औरत मोम सिर्फ अपने प्रिय इंसान के लिए हो सकती हैं,
वरना उस जैसा पत्थर इंसान कोई नही है।

-


20 MAY 2021 AT 21:35

हो सके तो कभी किसी से जलना मत,
क्योंकि ऊपर वाला जो भी देता है,
वो अपने खजाने में से देता है,
तुमसे छीन कर नही देता।😡

-


17 MAY 2021 AT 17:58

उफ्फ

ये मुंबई की बारिश
एक बार शुरू हो जाए तो खत्म होने का नाम ही नही लेती
अब बस कर ऐ, बारिश😔

-


15 MAY 2021 AT 0:47

सबसे पहले उस इंसान को खुश रखो,
जिसे रोज आईने में देखते हो।

-


11 MAY 2021 AT 22:34

जिंदगी के सफर में,
हजार लोग मिलेंगे, कुछ तुम्हारे साथ चलेंगे,
कुछ तुमसे जलेंगे,
तुम बस रुकना मत,
किसी के आगे झुकना मत,
बस अपने लक्ष्य को अपने समक्ष रखना।
सफर यूं ही कट जाएगा।

-


9 MAY 2021 AT 12:36

अगर अंग्रेजी नही आती ये कोई अपमान की बात नही क्योंकि वो आपकी मातृभाषा नही है , पर जिस भाषा पर आपकी पकड़ अच्छी हो उसकी प्राथमिकता अवश्य दीजिए , सिर्फ अंग्रेजी लिख लेने से या दो लब्ज़ बोल देने से आपको विशेष समझा जायेगा ये आपका भ्रम है ।

-


Fetching Varsha Raghuvanshi Quotes