काश कि तू मुझे समझ पाता,
पता है सबके पास बहुत कुछ करने को है जीवन में, कोई किसी की जगह नहीं ले सकता ना ही कोई किसी का काम कर सकता है। सब अपने कार्य में अव्वल है।
काश कि तू मुझे समझ पाता।
लिखने को बहुत कुछ है लिखने को, क्या लिखूं ये अब समझ नही आता।
क्योंकि अब मुझे नियत समझ आ गई है सबकी।-
भारत🇮🇳
अर्ज किया है, रुलाया ना कर ऐ ज़िन्दगी,
मुझे चुप कराने वाला कोई नही है।😭-
इससे फर्क नहीं पड़ता,
कि आपने लाइफ को कितना जिया है,
पर इससे जरूर फर्क पड़ता की आप खुश कितने थे।-
औरत मोम सिर्फ अपने प्रिय इंसान के लिए हो सकती हैं,
वरना उस जैसा पत्थर इंसान कोई नही है।-
हो सके तो कभी किसी से जलना मत,
क्योंकि ऊपर वाला जो भी देता है,
वो अपने खजाने में से देता है,
तुमसे छीन कर नही देता।😡-
उफ्फ
ये मुंबई की बारिश
एक बार शुरू हो जाए तो खत्म होने का नाम ही नही लेती
अब बस कर ऐ, बारिश😔-
जिंदगी के सफर में,
हजार लोग मिलेंगे, कुछ तुम्हारे साथ चलेंगे,
कुछ तुमसे जलेंगे,
तुम बस रुकना मत,
किसी के आगे झुकना मत,
बस अपने लक्ष्य को अपने समक्ष रखना।
सफर यूं ही कट जाएगा।-
अगर अंग्रेजी नही आती ये कोई अपमान की बात नही क्योंकि वो आपकी मातृभाषा नही है , पर जिस भाषा पर आपकी पकड़ अच्छी हो उसकी प्राथमिकता अवश्य दीजिए , सिर्फ अंग्रेजी लिख लेने से या दो लब्ज़ बोल देने से आपको विशेष समझा जायेगा ये आपका भ्रम है ।
-