ख़्वाब ही ख़्वाब कब तलक देखूं
काश !!
तुझको भी इक झलक देखूं ....🥰— % &-
खुशबू.... 💐
सितारा.... ⭐
फूल..... read more
मै भी वही हूं..
तू भी वही है..
फिर आज क्यों कुछ टूटा सा रखा..!!
खुद से पहले तुझे रखा..
अपनी हर ख्वाइश को छुपा कर रखा..
चाहा तुझे दे दूं ,,सारे जहां की खुशियां..
तेरे लिए अपनी खुशियों को दिल में दबा कर रखा..!!
मेरी भी थी तमन्ना आसमां छूने की..
तेरे लिए अपने कदमों को जमीं से लगा कर रखा..
आएं न तेरे करीब घड़ी कोई मुश्किल की..
तेरे लिए वक्त से भी वक्त बचा के रखा..!!
सिर्फ तुझ को ही तो अपना बनाए रखा ..
एक तेरे लिए खुद को सबसे पराया कर रखा..
भर दिया तेरे दामन को चाहतों की सौगात से..
पर आज तूने मुझे ही बिखरा के रखा..!!
हां.... मैं भी वही हूं..
तू भी वही है..
फिर भी आज क्यों कुछ टूटा सा रखा..!!-
A bunch of little humans 👫👫
have stolen my Heart ❤
They call me "Miss"🤗🤗
Love you all 🥰🥰-
"कुछ कर गुजरने के लिए,
मौसम नहीं मन चाहिए...
पूरी कायनात जुड़ जाएगी
बस ...
संकल्प अटल चाहिए...!!!-
सौम्य , सरल और सहज मातृभाषा ,
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ..
माँ की तारीफ़ में शब्द हमेशा
कम ही पड़ जाया करेंगे
बस इतना कहूंगी ....
मेरी पहचान मेरा स्वाभिमान है हिन्दी !!
अच्छी वाली अंग्रेजी ना आती हो
तो खतरनाक वाली हिन्दी सीख लो
ज्ञानी उतने ही लगोगे।। ✍️
एक विनम्र निवेदन... 🙏
हिन्दी बोलने में शर्म ना करें
या फिर चीखना चिल्लाना भी
अंग्रेजी में प्रारंभ कर दें ।।-
Teaching is the only profession that creates all other professions. 📙✍️
A Good TeacheR can Inspire, Hope, Ignite the Imagination, and Instil a Love of LearninG..🙏💞
#Proud_to_be_a_TeacheR-
वो रहमत नहीं बात कयामत की होगी,,
संग चश्मे वाली के प्रीत-ए-उल्फत की होगी।।-
कभी जी भर के बरसना ..
कभी बूँद बूँद के लिए तरसाना..
ऐ बारिश!!
तेरी आदतें तो बिल्कुल
उनके जैसी है ..-