varsha Gurjar   (Varsha Gurjar)
99 Followers · 85 Following

My struggle is my success.
Joined 30 March 2020


My struggle is my success.
Joined 30 March 2020
4 AUG 2021 AT 21:35

बहुत दिनों बाद आज फिर से खुद को
वहीं पाया हैं..... भूली-बिसरी यादों ने,
फिर से दिल का दरवाजा खटखटाया हैं,
क्यूं बार-बार लौट आती है वो यादें जिनको
हर बार हमने भुलाना चाहा हैं..!!

-


4 JUN 2021 AT 10:18

कहां तक ये मन को अंधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन कभी तो ढलेंगे

-


4 JUN 2021 AT 10:03

हर व्यक्ति..
अपनी जगह सही होता हैं,
और वास्तविक संघर्ष
सही और ग़लत के बीच ना होकर
सही और सही के बीच ही होता है

-


16 FEB 2021 AT 20:01

इरादे मेरे
हमेशा साफ़ होते हैं...
इसलिए कई लोग मेरे खिलाफ
होते हैं...

-


14 FEB 2021 AT 13:15

Itna toh kisi ne tumhe chaha
bhi nhi hoga....
Jitna maine socha h tumhe!!

-


14 JAN 2021 AT 8:35

"तू हर कदम पर जिंदगी मेरा सब्र आजमा लें
तेरे हर दर्द से, मैं मुस्कान ढूंढ लाऊंगा...,
तू तोड़ दे चाहे टुकड़ों में हजारों मुझको....
मैं हौसला का कल एक नया मकान बनाऊंगा,
तू हर कदम पर जिंदगी मेरा सब्र आजमा लें..
तेरे हर सितम में, मैं अपनी जीत ढुढ़ लाऊंगा।"

-


11 JAN 2021 AT 17:33

यह सफर-ऐ-ज़िंदगी ....
जो हम अपने गमों से ज्यादा,
तवज्जू अपनी खुशियों को देते..!

-


13 OCT 2020 AT 12:56

बहुत जरूरी हैं,
जिंदगी में थोड़ा खालीपन भी
क्योंकि यही वह समय है,
जहां हमारी मुलाक़ात
खुद से होती हैं....!

-


13 OCT 2020 AT 11:55

किसी व्यक्ति से अत्यधिक
लगाव हानिकारक है,
क्योंकि लगाव उम्मीद की ओर
ले जाता है, और
उम्मीद दुःख का कारण बनती है।

-


3 OCT 2020 AT 18:52

समझने वाले तो खामोशी भी
समझ लेते हैं।
ना समझने वाले जज्बातों का
भी मजाक बना देते हैं!!

-


Fetching varsha Gurjar Quotes