काश!
हर सुबह,
नवरात्रि की नवमी सी होती,
हर किसी के नजर में
बेटियां
देवी सी होती!!!-
दुख की नदी अगर पार करने में डर लगता हैं,
तो सुख के सागर में तैरने के सपने नहीं देखना।।-
कुछ लोग अगरबत्ती में भी धुएं को देखते हैं
खुशबू को नहीं....
किसी और का नजरिया तुम्हारा अष्टिव नहीं
निर्धारित करेगा ।।
-
जिंदगी में सारा झगड़ा ही
ख्वाइशों का हैं.....
ना तो किसी को गम चाहिए,
ना ही किसी को कम चाहिए।
-
वहीं जिंदगी, वहीं मुश्किलें
उसी काम पर जाना है
आज का दिन तो जश्न मनाने का
बस एक बहाना है
-
POV :- you're slowly learning to let go of things
Don't push yourself too much that you push yourself over the edge. Don't go back to old patterns you've cried your way out of it. Don't blame yourself for not being good enough, you're doing just fine and you will make it. Just hold on a little longer, hug yourself even if no one will.
Tell yourself that you have made it out before and you can do it again. Spend time with yourself on these chaotic days you've been there for everyone before, be there for yourself now.-
जिंदगी.......
चलो हसने की कोई वजह ढूंढते हैं,
जिधर न हो कोई गम, वो जगह ढूंढते हैं....
बहुत उड़ लिए ऊंचे आसमानो में यारों,
चलो जमीन पे कही, हम सतह ढूंढते हैं....
छूटा संग कितनो का जिंदगी की जंग में,
चलो उनके दिलों की, हम गिरह ढूंढते हैं....
बहुत वक्त गुजरा भटकते हुए अंधेरों में,
चलो अंधेरी रात की, हम सुबह ढूंढते हैं....
-
दूर हो जाओ उन सबसे,
जिनके पास आपके लिए 5 मिनिट भी नहीं है,
भले वो दोस्त हो, परिवार हो या प्यार
खुश रहोगे ❤️
-