Save your heart!
Save your heart! For those
Who never judge you by your smile,
Understand the meaning when you say the word–“ fine”
Save your heart!
Save your heart !for those
Who holds your hand with love & passion and bringo you out of the darkness of despair,
Save your heart!
Save your heart! For those, who make efforts together to make you fly.
-
Birthday🎂 ➡12/11/2001
Power yoga 🧘♀️➡my medicine
💃Dance ➡... read more
रुठे जो वो हमसे,
अब कभी ना लौटकर आयेंगे
वक्त के दिए घाव,
अब कभी ना भर पायेंगे
सोचा न था हमनें
कभी दर्द में भी मुस्कुरायेंगे
आने वाले लम्हों के लिए भी
ऑखो में आंसू ही नजर आयेंगे
सिर्फ उनकी यादें रहेंगी
जिनसे हम बातें कर पायेंगे
सोचा ना था हमनें
कभी दर्द में भी मुस्कुरायेंगे
अपनो की शक्ल मे भी
सब गैर ही नजर आयेंगे
उलझे रिश्तों की गांठे
अब हम कैसे सुलझा पायेंगे
सोचा न था हमनें
कभी दर्द में भी मुस्कुरायेंगे-
हे! शिव उद्धार करो
जो कष्ट में है, उनका कल्याण करो
कोई है ही नहीं तुमसा अपना
मेरे सर पर अपना हाथ रखो
हे ! शिव उद्धार करो
भक्ति मेरी स्विकार करो
आस इक बस तुझसे ही है
मेरी व्यथा को ना नजरंदाज करो
हे! शिव उद्धार करो-
वो साथ है, इस बात का अभिमान है
जिनसे पाया मैने अपना स्वाभिमान है
लडखडायी कई बार रास्तों में, और गिरी भी
लेकिन जिसने उठकर फिर से लडना सिखाया
हाँ... उसी पिता से आज मेरी पहचान है॥
प्यार है लेकिन कभी जताया नहीं करते
हो कोई गम तो बताया भी नहीं करते
हर मुश्किल से हमारी अकेले ही लडते है
जो हर परिस्थिति में डटकर हमारे साथ खड़े रहते हैं,
हाँ... उसी पिता से आज मेरी पहचान है॥
जो कभी मेरे गुरु तो कभी मार्गदर्शक बन जाया करते हैं
कुछ भी हो जाये लेकिन मेरी हर इच्छा को पूरी करते हैं
जहाँ पंख खोलकर उड सकूँ उॅंची उडाने,
ऐसा आसमान भी तो मेरे लिए वही बनाते हैं
हाँ... उसी पिता से तो आज मेरी पहचान है॥
-
Always trying to find something new about yourself. Because new things give a different perspective to live life with enthusiasm— % &
-
आ गया वो मौसम
जब पेडो की डालियाँ फूलों से लद जाती है
चारों ओर हरियाली छा जाती है
जब मिट्टी की भीनी -भीनी खुशबू मन को भाति है
हर तरफ बस खुशियाँ ही खुशियाँ नजर आती है
आ गया वो मौसम
जब कोयल भी इस वातावरण को देखकर चहक उठती है
कू-कू की मधुर ध्वनि से सबको रोमांचित करती है
जब मयूर भी उन्मादित होकर बारिश में नाचा करते हैं
उन्हें देखकर बच्चे भी हर्ष से उछला करते हैं
जब मंद -मंद पवन से फूल भी बलखाते रहते हैं
उन्हें देखकर भवरे भी आकर्षित हुआ करते हैं
जब कलियों में नये जीवन का संचार हुआ करता है
जब पंक्षी भी मस्ती में गगन को छूआ करते हैं
जब चारों ओर प्रकृति में ऐसा मनोरम दृश्य बनता है
तब सरस्वती भी स्वयं आनंदित होकर वीणा को बजाया करती है — % &-
I forget all my worries and I go to a different world where I find 'sukoon'
And smile didn't go away from my face even for a second.....
When I spend enough time with you I feel very positive..
When I spend enough time with you then I think that I'm the luckiest person in this world...
When I spend enough time with you I feel there is nothing that I can't do.
When I spend enough time with you i see the real beauty of life... — % &-
Someone is very honest to me .
Don't miss a single chance to express what I mean to him.
Who is passionate about me. — % &-
Someone is very honest to me .
Don't miss a single chance to express what I mean to him.
Who is passionate about me. — % &-
To have no one than to be a fake one
It's better to learn to be alone than having a beloved one who cannot understand you.-