Varsha Arya   (Varsha Arya)
724 Followers · 651 Following

read more
Joined 24 October 2020


read more
Joined 24 October 2020
13 SEP 2022 AT 23:48

कितनी मुश्किलें खड़ी हो गई मुझ दीवानें के लिए
तुम से ही लड़ रहे हैं तुम्हें पाने के लिए

-


16 JUN 2022 AT 21:30

कुछ नहीं होता दुआएं मांगने से
जो नसीब में नहीं होता वह कैसे भी नहीं मिलता

-


21 MAY 2022 AT 22:17

खो कर अपने जान से प्यारे को
अब डर नहीं है कुछ खोने का

-


7 FEB 2022 AT 15:18

सोचा था एक आखरी बार मिलकर छोड़ेंगे तुम्हें
हाये बदनसीबी तो देखो
बिछड़ भी ग‌ऐ और मिले भी नहीं

-


11 DEC 2021 AT 22:58

खुश नहीं हो पा रहे हैं तेरे लौट आने से
अभी उभरे ही कहा है
तेरे छोड़ जाने के गम से

-


25 OCT 2021 AT 21:54

तुम्हारे होते हुए भी तन्हा रहते हैं हम
ये बात तुम्हारे लिए शर्म की होने चाहिए

-


21 OCT 2021 AT 11:21

एक अरसे के बाद मिलने आए हैं आज तुमसे
तुम्हें छोड़ जाने के लिए

-


4 OCT 2021 AT 14:52

दुख इस बात का नहीं कि तुम छोड़ कर जा रहे हों
दुःख तो इस बात का है कि तुमने कभी छोड़ कर ना जाने का बांदा किया था

-


13 SEP 2021 AT 23:26

हर किसी से जोड़ देते हैं वो मेरा रिश्ता
उनकी जिंदगी में मेरा
किरदार है एक वेश्या

-


14 AUG 2021 AT 22:51

अलग अलग आज हमारे राह हो गए
सपने जितने सजाएं थे मैंने
सब तबाह हो गए
परछाई की तरह साथ रहते थे जो
अब नजर नहीं आते हवा हो गए

-


Fetching Varsha Arya Quotes