मेरी एक ना सुनो अब
और ना बहाने बनाने दो मुझे
हाथ पकड़ के रोक लो
अब कहीं ना जाने दो मुझे
छीन लो चुरा लो
या माँग लो ख़ुदा से
नसीबों में ना यूँ बटकर
टुकड़े हो जाने दो मुझे
- वक़्क़ास-
we are Different and thats Wonderful !!
तुम मुझसे मुख़्तलिफ़ हो,
तु... read more
आपकी तारीफ़ हमसे न की जाएगी
शुरू करूँ तो कहाँ से
इसी उलझन में शाम हो जाएगी
बात आपकी ज़ुल्फ़ों की छिड़ी
तो शबें ग़ुज़र जाएँगी
गर ज़िक्र छिड़ा झुमकों का
तो ख़ुदा जाने कहाँ बात जाएगी
होठों पे लिखनी पड़ जाएंगी किताबें हज़ार
फिर भी शायद ही मुकम्मल हो पाएँगी
फिसल गया जो बयाँ गर्दन से आपके
तो हाए क़यामत ही गुज़र जाएगी
आपकी तारीफ़ हमसे न की जाएगी
- वक़्क़ास
-
हज़ार बार दिल टूटे, वफ़ा के तलबगार रहो
ज़ख्मों का हिसाब न रखो, यारों के यार रहो
दोस्ती मौहब्बत वफ़ा अपनी पहचान रखो
दिलजलों में रहकर आशिक़ों में शुमार रहो
चेहरे को मुस्कान दिल को इश्क़ से रौशन रखो
ज़माना बेईमान हो तो हो तुम बा-ईमान रहो
- वक़्क़ास-
तुम्हेँ रुला के कैसे जी पाऊंगा मैं
अब ज़िंदा रहा तो मर जाऊंगा मैं
- वक़्क़ास-
जो पूछने से घबराती हो
वो सारे सवाल उठा दो
जो कहने से क़तराती हो
वो सारे इल्ज़ाम मुझपे लगा दो
अपनी चूड़ियाँ मेरे सीने पे तोड़ के
इन आंखों के सारे दरिया बहा दो
तुम्हेँ रुला के कैसे जी पाऊंगा मैं
अब और ज़िंदा रहा तो मर जाऊंगा मैं
- वक़्क़ास-
मेरे सच क्या ही सच हैं
मेरे झूठ क्या ही झूठ हैं
मेरी दलीलें
मेरे सवाब-ओ-गुनाह
सब बेमानी हैं
तुम्हारी आँखों से टपके
इन अश्क़ों के मुक़ाबिल
मेरा वजूद बेवजूद है
मैं हूँ पर क्या ही हूँ
- वक़्क़ास-
A warm hug can can solve all your problems
And start some new ones...
- Vaqqas-
जाने किस जल्दी में रहती हो
इतना तेज़ क्यो चलती हो?
नज़र के सामने से जाया करो
तो दो पल ठहर जाया करो
जाने किस जल्दी में रहती हो
इतना तेज़ क्यो चलती हो?
-वक़्क़ास
-
When you are so extraordinary
how can u expect an ordinary life
It's gonna be one helluva ride
Hang on tight...
- vaqqas
-