कुछ कमी है इस बार त्यौहार में,
सुबह सुबह आपकी आवाज की wish सुनने का मौका नहीं मिला ।
वो जो हर बार आप एक बड़ा सा दिया बनाते थे ना,
इस बार ना वो उतना perfectly नहीं जला।
दिए जलाते हुए, खाना खाते हुए, बातों ही बातों में आपकी बात आती है पापा।
जल्दी वापस आजाओ अब,
I Miss You Papa..-
जब हम अपनी हसी के किस्से बेफिक्री से खोल दिया करते थे।
रिश्ता गहरा लगता है इनका , लोग अक्सर बोल दिया करते थे।
कभी कभी तो वो शहर आंखों के सामने आता होगा ना ?
ज्यादा ना सही पर कुछ तो याद आता होगा ना ....?-
जानती हूं,
तुझे पता है सब परेशानीयां मेरी,
पर फिर भी तुझे बताने की आदत नही जाती।-
मेरे महादेव पर भरोसा है मुझे,
वो या तो मेरे रास्ते बदल देंगे,
या मेरी मंजिल।-
हाथो की लकीरों ने तो सबकी मंजिल तय कर रखी है,
पर इसका मतलब ये तो नहीं की हम कर्म ही ना करे।-
Dear Brother,
Though we don't have a connection of blood, I still feel lucky that we have a connection of emotions, love, care and concern.
From, Your sister-
Of course we fight a lot.
He never let me sleep peacefully, he never let me eat peacefully. He pulls my hair, keeps on troubling me...🥺
BUT
We both get fascinated by seeing the THAR.😍
If I get sick, he is the most worried person.😕
If I go out for a few days, he miss me.🙄
He allows me to travel alone far away, but without making a video call every evening, he does not even get relief.🤭
If I m studying, he never disturb me, he serves food for guests.🥰
He argues with mumma for me.😅
Yes,
He is the unseen support behind my dreams.🤞-
सपने मेरे हैं ,
पर उन सपनों की उड़ान हो तुम....
जो उड़ना सीखा रहा है मुझे,
वो खुला आसमान हो तुम।-
What if those Haramkhoriyan Chipkaliyan came to know k hme inki nazdikiyon se DEATH THREATS aate h...🤔
Or fir y humae Mje lene lg jy... 😳-
इंसान के "है" से "था" होने में
चंद लम्हों का ही तो फर्क होता है-